Health Tips: चाय और बिस्किट का कॉम्बो नहीं है हेल्दी, जानिए कैसे डालता है सेहत पर बुरा असर
Health Tips: लेकिन क्या आप जानते है कि सुबह में खाली पेट चाय पीना और इसके साथ बिस्किट खाना काफी नुकसान कर सकते हैं. आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि क्या नुकसान होता है ऐसा करने से.
By Prerna | May 22, 2025 11:21 AM
Health Tips: भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में ही लोगों को चाय बेहद पसंद आती है. लोगों के दिन की शुरूआत ही चाय से होती है. अक्सर लोग सुबह बेड टी लेते है और उसके साथ बिस्किट खाना पसंद करते है. बच्चे से लेकर बुजुर्ग हर किसी को चाय के साथ बिस्किट खाते हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि सुबह में खाली पेट चाय पीना और इसके साथ बिस्किट खाना काफी नुकसान कर सकते हैं. आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि क्या नुकसान होता है ऐसा करने से.
क्यों नहीं खाना चाहिए चाय और बिस्किट
चाय और बिस्किट सुबह इसलिए नहीं खाना चाहिए क्योंकि चाय में भरपूर मात्रा में कैफीन होता है. इसके साथ बिस्किट में भरपूर मात्र में शुगर होता है. अगर आप रोजाना बिस्किट और चाय साथ में खाते हैं तो शरीर में तेजी से चर्बी बढ़ जाती है. इसके अलावा बिस्किट में प्रोसेस्ड शुगर होता है और इसमें ढेर सारा सैचुरेटेड फैट भी होता है. बिस्किट में पाई जाने वाली चीजें न सिर्फ आपके वजन को बढ़ते हैं बल्कि यह पेट के लिए भी काफी नुकसानदेह है. लगातार इसका सेवन करने से पेट में एसिडिटी की समस्या बढ़ जाती है.
बिस्किट में जिस तरह से प्रोसेस्ड शुगर होता है उससे दिल की बीमारी का खतरा बढ़ता है. इससे बीपी की समस्या भी बढ़ती है. और कई बार बीपी के बढ़ जाने के बाद हार्ट अटैक के खतरे बढ़ सकते हैं.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.