Healthy Drinks: लिवर और पेट की गंदगी के लिए बाप है ये देसी सुपरड्रिंक्स, एक बार जरूर करें ट्राइ

Healthy Drinks: हम अपने शरीर कि सफाई नियमित तौर पर करते रहें. चलिए आपको बताते है कुछ ऐसे घरेलू ड्रिंक्स के बारे में जिससे शरीर कि सफाई पूरे तरीके से हो जाए और आपकी सेहत भी ठीक रहे.

By Prerna | June 9, 2025 11:49 AM
an image

Healthy Drinks: आज के भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में ये बहुत जरूरी है कि हम अपने सेहत का उतना ही ध्यान रखें जितना बाकी सब चीजों का रखता है. कई बार ऐसा होता है कि खराब दिनचर्या के कारण पेट खराब होता है, इसके अलावा कई और सारी चीजों का समान करना पड़ता है जो कि सेहत पर बुरता असर डालता है. ऐसे में जरूरी है कि अपने शरीर को देशी तरीके से डिटॉक्स करें और अंदर से पूरे तरीके से साफ करें. इसके लिए जरूरी है कि हम अपने शरीर कि सफाई नियमित तौर पर करते रहें. चलिए आपको बताते है कुछ ऐसे घरेलू ड्रिंक्स के बारे में जिससे शरीर कि सफाई पूरे तरीके से हो जाए और आपकी सेहत भी ठीक रहे. 

पुदीना और अजवाइन का पानी

पुदीना पेट को ठंडा करता है और इसके साथ ही ये गैस और एसिडिटी जैसी सभी समस्याओं से अरहट दिलाता है. वही अजवाइन पाचन एंजाइम को सक्रिय करता है. इन दोनों को अगर उबालकर बना हुआ पानी दिन में एक बार पीते हैं तो पेट और आंतों दोनों कि सफाई होती है. 

गुनगुना पानी और शहद

गुनगुना पानी और शहद  को पीना सबसे आसान तरीका है अपने लिवर को साफ करने का. इसके लिए आपको सुबह गुनगुने पानी में शहद मिलाकर पीना होगा. इसस आपको दिन भर ऊर्जा से भरपूर लगेगा और इसके साथ ही आपको भूख भी कम लगेगी. 

यह भी पढ़ें: Vitamin B12 Rich Foods: विटामिन B12 से भरपूर ये 4 सब्जियां बनाएं सेहतमंद और मजबूत

गिलोय का काढ़ा

आयुर्वेद में गिलोय को एक शक्तिशाली जड़ी-बूटी मन जाता है जो कि लिवर  के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनती है. गिलोय का काढ़ा शरीर से विषैले तत्व को बाहर निकालने में मदद करता है. ये काढ़ा उनलोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद होते हैं जो हर मौसम में बीमार पड़ जाते हैं. 

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version