घीये का जूस
लिवर के लिए घीये का जूस अच्छा माना गया है. अगर आप घीये का जूस पीते हैं तो इससे आपका लिवर का इंफ्लेमेशन दूर होगा. क्योंकि घीये में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण और एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो लिवर की हेल्दी रखने का काम करता है.
गाजर का जूस
लिवर को डिटॉक्स करना है तो गाजर का जूस पीना शुरू कर दें. क्योंकि गाजर में बीटा कैरोटीन होता है जो हमारे बॉडी में विटामिन ए बन जाता है जो लिवर के लिए सबसे अधिक फायदेमंद होता है. अगर आप गाजर का जूस पीते हैं तो लिवर डैमेज से बचा जा सकता है.
चुकंदर का जूस
चुकंदर का जूस लिवर के लिए लाभकारी होता है. क्योंकि चुकंदर के जूस में कई सारे विटामिन्स जैसे कि पौटेशियम, फाइबर, मैंग्नीज, विटामिन ए और विटामिन सी और हाई एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो ब्लड को क्लेंज करने में मदद करते हैं. अगर आप चुकंदर का जूस पीते हैं तो इसका अच्छा असर आपके लिवर पर देखने को मिलेगा साथ ही आपका लिवर हमेशा मजबूत रहेगा.
पालक का जूस
लिवर के लिए पालक का जूस अच्छा माना गया है. क्योंकि पालक के जूसे में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो लिवर को डिटॉक्स करने का काम करता है. पालक के जूस में अगर आप नींबू का रस और हल्का नमक डालकर पीते हैं तो इसका अच्छा असर सेहत पर पड़ता है.
Also Read: जानिए मछली खाने से सेहत पर इसका क्या असर पड़ता है?
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.