Also Read: Weight Loss Tips: हेवी डाइट के बिना भी कम कर सकते है बढ़ते वजन को, फॉलो करें ये 5 टिप्स
सांस फूलने की समस्या
हार्ट की समस्या सांस से जुड़ी है. हार्ट अटैक के समय सांस लेने में परेशानी होने लगती है. अगर अचानक ही सांस फूलने जैसी दिक्कत हो रही है तो तुरंत ही डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
ज्यादा पसीना निकलना
जब शरीर से ज्यादा पसीना निकलने लगता है तो यह कई बीमारियों का संकेत देता है. अगर अचानक ही अधिक पसीना निकल रहा है तो बिना देर किए ही डॉक्टर के पास जाना चाहिए. ज्यादा पसीना आना हार्ट अटैक का शुरूआती लक्षण होता है.
पाचन क्रिया का खराब होना
अचानक से पाचन क्रिया अचानक से खराब गई है. जो चीज आप खा रहे हैं उसके पचने में समस्या हो रही है तो तुरंत ही डॉक्टर से सलाह लें, क्योंकि पाचन से जुड़ी हुई समस्या हार्ट अटैक का शुरुआती लक्षण होता है.
शरीर के बाएं हिस्से में दर्द
हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षणों में शरीर का बायां हिस्सा ठीक से काम करना बंद कर देता है. इस दौरान बायां कंधा, हाथ और जबड़े में दर्द होने लगता है. ऐसे में अगर ये संकेत दिख रहे हैं तो तुरंत ही डॉक्टर से सलाह लेना होगा.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.