Heatstroke: गर्मी में लू की मार शुरू, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, यहां जानिए हीटवेव से कैसे बचें
Heatstroke: गर्मी शुरू होते ही हीटवेव यानी लू का प्रकोप भी जारी हो जाता है. लू लगने से बचने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं. आइए जानते हैं आखिर लू से कैसे बचा जा सकता है.
By Shweta Pandey | April 2, 2024 12:59 PM
Heatstroke: अप्रैल का महीना शुरू हो गया है और अभी से गर्मी के साथ-साथ गर्म हवाएं भी चलने लगी हैं. जिसे आमभाषा में हीट वेव यानी लू कहा जाता है. गर्मी शुरू होते ही लोगों को अपने हेल्थ का खास ध्यान रखना चाहिए. ताकि आपको लू न लग सकें. गर्मी और हीटवेव को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि लू लगने से बचने के लिए आपको अपने डाइट और रूटीन में कुछ ऐसी चीजों को शामिल करना चाहिए, ताकि आसानी से हीटवेव से बचा जा सकें. आइए जानते हैं हीट वेव यानी लू से कैसे बचें?
लू से कैसे बचें
इमली पानी का सेवन करें
लू से बचना है तो इमली का पानी पीना शुरू कर दें. क्योंकि इसमें मिनिरल्स, विटामिन और इलेक्ट्रोलाइट्स पाया जाता है. जो शरीर के तापमान को कम करने में मदद करता है. इमली का पहले पानी में उबाल लें और उसमें चीनी डाल लें और पीएं. यह न सिर्फ आपको लू से बचाएंगे बल्कि पेट की बीमारियों से भी बचाएं रखेगा.
छाछ पीएं
हीटवेव से बचने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं. क्योंकि एक बार जो व्यक्त लू का शिकार होता है उसे कुछ दिनों तक तेज बुखार, उल्टी आदि होती रहती है. ऐसे में आपको अधिक से अधिक छाछ पीना चाहिए. क्योंकि छाछ में प्रोबायोटिक्स पाया जाता है. इसके साथ ही यह हमारे शरीर को आवश्यक विटामिन और खनिजों की पूर्ति भी करता है.
नारियल पानी
लू से बचने के लिए बेस्ट है नारियल पानी. दरअसल नारियल का पानी आपके शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स का बैलेंस बनाया रखता है साथ ही शरीर के टेंपरेचर को भी कम करता है.
बार-बार पानी पीएं
लू से बचना है तो बार-बार पानी पीते रहें. ताकि आपका शरीर डिहाइड्रेशन का शिकार न हो. इसलिए थोड़ा-थोड़ा करके पानी का सेवन करें.
सत्तू का सेवन करें
लू से बचना है तो सत्तू का सेवन करें. यह आपके शरीर को न सिर्फ उर्जा देती है बल्कि इसे पीने से शरीर को तुरंत ठंडक मिलती है. इसके साथ ही सत्तू पेट के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है. गर्मी के मौसम में हीटवेव से बचना है तो सत्तू पीना शूरू कर दें.