क्या है HPV वायरस
एचपीवी को ह्यूमन पेपिलोमा वायरस कहा जाता है. यह वायरस महिलाओं में सर्वाइकल को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार है जो असुरक्षित शारीरिक संबंध के दौरान फैलता है. इसका सबसे पहला लक्षण आमतौर पर इंटरनल पार्ट से ब्लीडिंग होना, वाइट डिस्चार्ज होना आदि है.
लेटेस्ट एचपीवी टीका कौन सा है?
सर्वाइकल कैंसर के लिए लेटेस्ट एचपीवी वैक्सीन है गार्डासिल 9 (GARDASIL 9) है जो 9 से 45 वर्ष की महिलाओं को गर्भाशय ग्रीवा, वुल्वर, योनि, गुदा, ऑरोफरीन्जियल और मानव पैपिलोमावायरस (एचपीवी) प्रकार 16, 18, 31, 33, 45 के कारण होने वाले अन्य सिर और गर्दन के कैंसर की रोकथाम के लिए दिया जाता है.
कैसे काम करता है HPV वैक्सीन
एचपीवी वैक्सीन शरीर में ऐसा एंटीबॉडी बना लेता है. जो सर्वाइकल कैंसर को बढ़ने नहीं देता है यानी की यह वैक्सीन शरीर में वायरस को रेप्लिकेट नहीं करने देता है. जिससे ट्यूमर और कैंसर सेल नहीं बनता है.
HPV वैक्सीन के फायदे
यह सर्वाइकल कैंसर से बचाता है. इस वैक्सीन से एचपीवी के कारण होने वाले वजाइना, वल्वा, पेनिस या एनस कैंसर से बचा जा सकता है. हालांकि लेटेस्ट वैक्सीन गार्डासिल 9 न सिर्फ एचपीवी वायरस से बचाता है बल्कि और भी दूसरे कई किस्म के कैंसर से सुरक्षा दे रहा है.
सर्वाइकल से बचाव के लिए क्या करना चाहिए
- सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए यूरिन वाला एरिया को साफ रखें.
- किसी भी तरह का एब्नार्मल ब्लीडिंग या फिर वाइट डिस्चार्ज हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.
- अधिक से अधिक हरी सब्जियों का सेवन करें.
- शराब और स्मोकिंग करने से बचें.
- किसी भी तरह का नशीला पदार्थ का सेवन करने से बचें, क्योंकि यह सब कैंसर को कई गुना बढ़ा देते हैं.
- सुबह और शाम को टहलने जाएं साथ ही योगा और एक्सरसाइज करें.
- ऐसे फलों का सेवन करें जिससे शरीर में इम्यूनिटी बढ़ें.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.