Benefits Of Hanuman Phal: हनुमान फल खाने के फायदे जानते हैं आप?, कैंसर से लेकर कब्ज में भी है लाभदायक

Benefits Of Hanuman Phal: आपने आज तक अंगूर, संतरा, केला आदि फल तो बहुत खाए होंगे. लेकिन क्या आपने हनुमान फल खाया है? यह कैंसर, कब्ज और पाचन से लड़ने में मददगार होता है. आईए जानते हैं इसके गजब के फायदे के बारे में.

By Rishu Kumar Upadheyay | February 28, 2025 10:15 PM
an image

Benefits Of Hanuman Phal: फलों का सेवन स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है. इनमे विभिन्न प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर के लिए लाभकारी होते हैं. फलों से विभिन्न विटामिन, मिनरल्स, प्रोटीन फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. हर फल के अपने अपने गुण होते हैं जिस कारण हर फल को खाने के अपने अपने फायदे भी होते हैं. अभी तक आपने केला ,अंगूर ,संतरा, रसभरी ,अनार ,अमरूद और अनानास तो बहुत खाए होंगे बेशक इन फलों के भी बहुत फायदे हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे फल के बारे में बताएंगे जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं . यह फल अपने नाम की तरह ही मजबूत और शक्तिशाली है. यह फल शरीर से कई बीमारियों को खींचकर खत्म करने में कारगर है. बेहतरीन स्वास्थ्य फायदे वाला यह फल सोरसोप, हनुमान फल ,पंजा-पंजा और ग्रेविओला जैसे कई नामों से जाना जाता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल और एंटी कैंसर गुण पाए जाते हैं. इसमें शरीर के लिए आवश्यक कई पोषक तत्व जैसे प्रोटीन, डाइटरी फाइबर, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम, फास्फोरस, जिंक, विटामिन सी और फोलेट भी पाए जाते हैं. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हनुमान फल से होने वाले फायदे के बारे में बताते हैं.

हाई ब्लड प्रेशर में फायदेमंद

अगर आप हनुमान फल का सेवन शुरू करते हैं तो हाई बीपी की समस्या में काफी फायदा मिलने वाला है. इस फल में पोटेशियम होता है .पोटेशियम शरीर में मौजूद सोडियम के प्रभाव को कम करता है. जिस कारण ब्लड प्रेशर कम रहता है. इसमें मैग्नीशियम भी होता है, मैग्नीशियम ब्लड वेसल्स को रिलैक्स रखता है जिससे हाई बीपी संबंधी समस्या में राहत मिलती है.

यह भी पढ़ें:Heart Attack Signs: ये कुछ ऐसे संकेत हैं जो हार्ट अटैक से पहले शरीर हमें देने लगता है, नजरअंदाज ना करें इन संकेतों को

पाचन में सहायक

हनुमान फल में अच्छी मात्रा में फाइबर होता है. जिससे कब्ज और अपच संबंधी समस्या नहीं हो पाती है. इस फल में मौजूद पाचन एंजाइमों की मदद से भोजन आसानी से पेट में टूट जाता है जिससे कोई भी भोजन आसानी से पच जाता है. इसके प्रीबायोटिक फाइबर आंत में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ावा देते हैं. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स हमारे शरीर से फ्री रेडिकल्स को खत्म करते हैं जिसका सकारात्मक प्रभाव पाचन पर भी पड़ता है.

कैंसर में उपयोगी

हनुमान फल में प्राकृतिक रूप से एंटी कैंसर और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो कैंसर सेल्स को खत्म करने के साथ इसको फैलने से रोकने में मददगार माने जाते हैं. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण शरीर में बन रहे फ्री रेडिकल्स को नष्ट करने का काम करता है और शरीर के भीतर के टॉक्सिंस को भी साफ करता है. जिससे कैंसर सेल्स के ग्रोथ में रुकावट उत्पन्न होती है. इस फल में मौजूद स्कॉरबिक एसिड भी कैंसर के सेल्स के वृद्धि को रोकता है.

इम्यून सिस्टम मजबूत करे

हनुमान फल इंसानी इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है.
इस फल में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. विटामिन सी इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के साथ व्हाइट ब्लड सेल्स की वृद्धि करता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बॉडी से टॉक्सिंस को तो साफ करता ही है और फ्री रेडिकल से सेल्स की रक्षा करता है जिस कारण शरीर का इम्यून सिस्टम मजबूत होते जाता है.

यह भी पढ़ें:Side Effects Of Refined Oil: आपकी सेहत को तबाह कर रहा है यह तेल, आज से बंद कर दीजिए इस तेल का सेवन

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version