पैरों में सूजन की समस्या
अगर आपका लिवर खराब हो रहा है तो पैरों में सूजन दिख सकता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लिवर अच्छे तरीके से कार्य नहीं कर पाता है और शरीर में विषैले पदार्थ ठीक तरीके से बाहर नहीं हो पाते हैं. पैरों में सूजन होने के कारण दर्द भी हो सकता है.
हेल्थ से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: Health Tips: दांतों की समस्या को दूर करता है सरसों का तेल, जानें इस्तेमाल का तरीका
यह भी पढ़ें:Health Tips: बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मेथी का पानी है कारगर
खुजली होना
लिवर खराबी का एक लक्षण पैरों में खुजली होना भी है. लिवर खराब होने पर पैरों के नीचे वाले हिस्से में खुजली हो सकती है. इस समस्या को हल्के में ना लें.
दर्द रहना
अगर आपके पैरों में दर्द रहता है और जलन या पैरों के नीचे वाले हिस्से में गर्माहट महसूस होती है तो यह लिवर खराब होने का एक संकेत हो सकता है. इस तरह के लक्षण अगर आपको भी दिखाई दे रहे हैं तो इस बात को गंभीरता से लें और डॉक्टर से परामर्श लें.
पैरों का सुन्न होना
लिवर खराब होने का एक लक्षण पैरों का सुन्न होना भी हो सकता है. लिवर के खराब होने का एक संकेत पैरों पर लाल या भूरे रंग के स्पॉटस के रूप में भी नजर आ सकता है.
यह भी पढ़ें: Health Tips: लिवर इन्फेक्शन को हल्के में ना लें, इन लक्षणों से पहचानें
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.