डार्क रेड माहवारी
माहवारी के दिनों में अगर डार्क रेड कलर का खून आ रहा है तो इसका मतलब है आप हेल्दी हैं. माहवारी के दौरान खून डार्क रेड है तो इसका मतलब यह है कि यह बिल्कुल ताजा है.
व्हाइट खून
अगर पीरियड के 7वां दिन व्हाइट खून आता है तो यह सर्विकल एरोजन होने के लक्षण का संकेत देता है. फिलहाल आपको माहवारी के दिनों में इस तरह के ब्लड अधिक आते हैं तो डॉक्टर से संपर्क जरूर करें.
Also Read: यहाँ जानिए अंकुरित मूंग खाने के 10 प्रमुख फायदे
काला
माहवारी के दौरान अगर खून का रंग काला है तो यह एक लंबी अवधि के बाद यूट्रस में से रक्त निकला है जिसकी वजह से खून का रंग काला होता है. जिन महिलाओं की मासिक धर्म नियमित तौर पर नहीं आते हैं तो जिसकी वजह से यूट्रस में खून इकट्ठा हो जाता है और मासिक धर्म के दौरान खून का रंग काला हो जाता है.
ब्राउन कलर
अगर माहवारी के दिनों में खून का रंग ब्राउन कलर है तो इसका मतलब है कि आपका खून पुराना हो चुका है. कई बार ब्राउन कलर का खून मासिक धर्म के पहले और आखिर दिन में आता है.
पिंक ब्लड
अगर माहवारी के दिनों में ब्लड का रंग पिंकिश या गुलाबी है तो इससे रक्त में सर्वाइकल फ्लूइड हो सकता है. अगर ब्लड फ्लो सामान्य है तो एस्ट्रोजन के लेवल के कारण खून का रंग पिंक पड़ जाता है.
Also Read: लगातार एक महीने तक खाली पेट किशमिश खाने से क्या होगा?
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.