Mental Health: एंग्जायटी अटैक्स की वजह से अब नहीं होगी रातों की नींद खराब, 7 बजे के बाद इन चीजों का बंद कर दें इस्तेमाल

Mental Health: आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको शाम के 7 बजे के बाद कभी भी नहीं करना चाहिए अगर आप एंग्जायटी अटैक्स से बचना चाहते हैं तो.

By Saurabh Poddar | March 25, 2025 10:15 PM
an image

Mental Health: अगर आपको एंग्जायटी की समस्या है तो ऐसे में यह रात के समय ज्यादा बढ़ सकती है. खासकर तब जब आप कुछ ऐसी चीजें करते हैं जो आपके दिमाग को काफी हद तक जरुरत से ज्यादा थका देती हैं या फिर एक्टिवेट कर देती हैं. जब रात के समय हमें एंग्जायटी अटैक आता है तो ऐसे में हमारी नींद पर सबसे बुरा असर पड़ता है. जब हमें एंग्जायटी अटैक आता है तो ऐसे में हमारी नींद पूरी तरह से उड़ जाती है और दिमाग में कई तरह के ख्याल भी आने लगते हैं. आपके साथ ऐसा न हो इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको शाम 7 बजे के बाद करने से हर कीमत पर बचना चाहिए. जब आप इन टिप्स को अपनाते हैं तो ऐसे में आपको एंग्जायटी अटैक आने का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है.

डूमस्क्रॉलिंग से बचें

जब भी आप रात में आराम करने के बजाय अपने फोन को स्क्रॉल करना चुनते हैं, तो यह आसानी से परेशान करने वाली खबरों या कभी न खत्म होने वाली रीलों या फिर इंस्टाग्राम वीडियोज को देखने का एक सिलसिला बन जाता है. एक्सपर्ट्स की अगर माने तो जब आप सोने की जगह पर इंस्टाग्राम रील्स को स्क्रॉल करते हैं या फिर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं तो इसे आपका दिमाग काफी ज्यादा एक्टिव हो जाता है जिस वजह से आप रिलैक्स नहीं कर पाते हैं और आपको नींद न आने की समस्या से भी गुजरना पड़ता है. आपकी एक इस बुरी आदत की वजह से आपके अंदर स्ट्रेस हार्मोन्स का बनना शुरू हो जाता है. जब आपके शरीर में कोर्टिसोल का प्रोडक्शन ज्यादा होता है तो इससे आपका स्लीप साइकिल पूरी तरह से बिगड़ भी जाता है.

ये भी पढ़ें: Mental Health: इन आदतों से दूर होगा आपका एंग्जायटी और डिप्रेशन, डेली रूटीन में जरूर करें शामिल

ये भी पढ़ें: Mental Health: सुबह 3 से 5 बजे के बीच उठने के हैं कई चमत्कारी फायदे, आप भी जानें

भूलकर भी रात के समय न पीएं सोडा और कॉफी

आपको रात के समय कभी भी सोडा या फिर कॉफी का सेवन नहीं करना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपकी नेचुरल स्लीप साइकिल बिगड़ जाती है. एक्सपर्ट्स की अगर मने तो कॉफी और सोडा का असर कम होने के बाद भी आपको सोने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कॉफी आपकेी नींद को खराब कर सकता है और इसे आपके शरीर से निकलने में भी काफी ज्यादा समय लग जाता है.

रात को देर से दवाई लेने से बचें

अगर आप रात के समय एंग्जायटी अटैक्स से बचना चाहते हैं तो ऐसे में आपको कुछ दवाओं का सेवन करने से बचना चाहिए. इनमें मुख्य तौर पर एंटीडिप्रेस्सेंट, सर्दी कम करने वाली दवाई और एडीएचडी स्टिम्युलेंट्स शामिल हैं. ये जो दवाई होते हैं ये नींद की प्रक्रिया में रुकावट डालते हैं. इस तरह के जो दवाई होते हैं वे भी आपके शरीर पर कैफीन की तरह काम करते हैं.

ये भी पढ़ें: Mental Health: क्या आप भी रहना चाहते हैं निगेटिविटी से दूर? आज ही अपनाएं ये टिप्स

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version