क्या होता डिप्रेशन
डिप्रेशन होने के कई कारण हो सकते है. कई बार जीवन की कुछ ऐसी घटनाएं जो दिमाग में घर करके बैठ जाती हैं. जैसे नौकरी का चले जाना, किसी करीबी परिजन की मृत्यु, डिप्रेशन का कारण बन सकती है. लंबे समय तक अगर व्यक्ति तनाव से जूझ रहा है तो ये भी डिप्रेशन होने के लक्षण है. दिमाग में रासायनिक असंतुलन भी डिप्रेशन का एक मुख्य कारक है.
यह भी पढ़ें: Mental Health: इन आदतों से दूर होगा आपका एंग्जायटी और डिप्रेशन, डेली रूटीन में जरूर करें शामिल
कैसे करें बचाव
डिप्रेशन से बचाव बेहद जरूरी है. इसके लिए हम अपने आसपास के लोगों की मदद ले भी सकते हैं और उनकी मदद कर भी सकते हैं.
भरपूर नींद लेना
कई बार ऐसा होता है कि हम अपनी भाग दौड़ भरी ज़िंदगी से खुद के नींद के लिए भी समय नहीं निकाल पाते है. तो ऐसे में हमारे दिमाग में थकावट होती है और धीरे-धीरे डिप्रेशन का रेप लेना शुरू कर देती है.
लोगों के बीच रहना
भाग-दौड़ और नौकरी वाली जिंदगी में लोग आज कल अकेले रहना ज्यादा पसंद करते है, लेकिन उन्हे ये बिल्कुल भी एहसास नहीं होता है कि धीरे-धीरे वे डिप्रेशन के कितने करीब जा रहे है. ऐसे में उन्हें अपने आस-पास लोगों को रखना चाहिए या फिर ऐसी जगह में जाकर बैठना चाहिए जहां उनके मन पसंद लोग हो. उनसे बैठकर उन्हें बात करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Mental Health: कहीं आप भी ओवरथिंकिंग के शिकार तो नहीं? इन तरीकों से दूर करें यह समस्या
पसंदीदा गाने सुने
गाने सदाबहार होते है. किसी भी परिस्थिति में व्यक्ति रहे लेकिन अपने पसंदीदा गाने को सुनने के बाद उसके मन में एक लाग शांति मिलती है. ऐसे में जब भी किसी व्यक्ति का मन डिप्रेशन से भारी लगे तो उसे अपने पसंदीदा गाने को सुनकर उससे महसूस करना चाहिए.
हेल्दी डाइट का करें सेवन
डिप्रेशन सबसे पहले इंसान कि भूख को मार देता है. जो भी व्यक्ति डिप्रेशन का शिकार होते है या तो उन्हें भूख लग्नी बंद हो जाती है या फिर उन्हें जंक फूड खाने का ज्यादा मन करता है. ऐसे में ध्यान देने वाली बात है कि हेल्दी फूड सेवन जरूर करें. हेल्दी फूड हमारे दिमाग को शांत करने में और डिप्रेशन से हमें दूर करने में हमारी मदद करता है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.