स्वीकृति मिले इस टीके को 4 हफ्ते के अंतराल पर 2 खुराक को इंजेक्शन के रूप में दिया जा सकता है. WHO ने एक बयान में कहा, “मौजूदा आंकड़ों से पता चलता है कि एक्सपोजर से पहले दी गई सिंगल खुराक एमवीए-बीएन वैक्सीन लोगों को एमपॉक्स से बचाने में लगभग 76% प्रभावी है, जबकि 2 खुराक वाली खुराक अनुमानित 82 % तक प्रभावी है.”
कैसे लें मंकी पॉक्स का टीका
WHO के डायरेक्टर डॉ. टेड्रोस एडनोम घेब्येयियस ने कहा “एमपॉक्स के खिलाफ टीके की मंजूरी अफ्रीका में मौजूदा प्रकोप और भविष्य दोनों के संदर्भ में बीमारी के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक बड़ा कदम है.”
Also Read: किस बीमारी से जूझ रहे लोगों को बिल्कुल भी नहीं खाना चाहिए चावल
कौन से लोग लगवा सकते हैं ये टीका
एमवीए-बीएन टीका, 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए नहीं है, लेकिन डब्ल्यूएचओ ने शिशुओं, बच्चों, किशोरों और गर्भवती महिलाओं तथा कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों में इसके “ऑफ-लेबल” यानि अपनी समझदारी और कंडीशन के हिसाब से उपयोग की सिफारिश की है. एमवीए-बीएन वैक्सीन को अमेरिका, स्विट्जरलैंड, सिंगापुर, कनाडा और ईयू/ईएए और यूके में स्वीकृति दी गयी है.
Also Read: पुदीने की पत्तियां चबाकर खाने से कभी नहीं होंगी ये 5 बीमारियां
अगर संक्रमण के आंकड़ों की बात करें तो साल 2022 के बाद, 120 से ज्यादा देशों में Mpox के 103,000 से ज्यादा केस सामने आये है. साल 2024 में सिर्फ अफ्रीकी क्षेत्र के 14 देशों में 25,237 केस और 723 मौतें हुई हैं.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.