बदलते मौसम  में इस तरह रखें बच्चे का ख्याल, नहीं तो होगी बड़ी परेशानी 

Monsoon Kid Care: बदलते मौसम में जरूरी है कि बच्चों का खास ख्याल रखा जाए और उन्हें बारिश से बचाया जा सके. तो आइए आपको बताते हैं कि नई माओं को किन बातों का इस मौसम में खास ख्याल रखना चहिए.

By Prerna | June 23, 2025 3:24 PM
an image

Monsoon Kid Care: इस बदलते हुए मौसम में सभी को अपनी सेहत का ध्यान रखना चहिए, खासकर बच्चों का. जिस तरह से किसी दिन भारी बारिश उसके बाद कुछ देर के लिए धूप फिर बारिशऐसे में बच्ची कि तबीयत खराब होने के ज्यादा आसार होते हैं. जीतने भी छोटे बच्चे हैं जो स्कूल जाते हैं उनका बारिश के मौसम में भीगने का  मन होता है और भीग जाते हैं. इसके बाद जो तबीयत बिगड़ती है उसमें परेशान परिवार वाले लोग होते हैं. ऐसे में जरूरी है कि बच्चों का खास ख्याल रखा जाए और उन्हें बारिश से बचाया जा सके. तो आइए आपको बताते हैं कि नई माओं को किन बातों का इस मौसम में खास ख्याल रखना चहिए. 

बारिश में भीगने बाद जरूर नहलाए 

बच्चे जब भी घर पर कहीं बाहर से भीग कर आए तो उन्हें जरूर नहलाएं. वो भी  नॉर्मल पानी से क्योंकि इससे उनपर  बारिश के पानी का असर नहीं होगा और उनकी तबीयत नहीं बिगड़ेगी. इसके साथ ही उनके बालों को जितनी जल्दी हो कसे सुखाने कि कोशिश करें.

यह भी पढ़ें: मानसून में बाहर निकलने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं तो होगा बहुत बड़ा नुकसान 

बाहर का खाना नहीं दें 

बारिश के मौसम में बच्चें हमेशा बाहर का खाना पसंद करते हैं, लेकिन ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि उनको हम बाहर का खाना नहीं घर का बना हुआ सही और साफ खाना दें. जिससे वो कभी भी बीमार नहीं पड़ेंगे उनकी सेहत हमेशा ठीक रहेगी. 

हल्दी वाला दूध दें

रात में सोते समय बच्चों को दूध में हल्दी डालकर उसे उबाल कर जरूर दें. ऐसा करने से आपके बच्चे कि सेहत पर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा. इससे उन्हें अगर सर्दी जुकाम होगा तो वो सही होने में मदद मिलेगी. इसके साथ दिन भर कि उनकी थकान भी दूर हो जाएगी. 

यह भी पढ़ें: Office Going Hairstyle: ऑफिस जाते समय बनाए ये हेयर स्टाइल, सभी लड़कियों को होगी जलन

मच्छरों से करें बचाव 

बारिश के दिनों में मच्छर सबसे ज्यादा पनपते हैं. ऐसे में ध्यान रखना है कि बच्चे कहीं भी बाहर खेल रहे हों तो वहां पर मच्छर न हो. क्योंकि अगर मच्छर होंगे और बच्चे को काटेंगे तो बच्चे इससे बीमार पड़ सकते हैं.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version