Neem Benefits: खुजली, फुंसी और बदबू को कहें बाय-बाय, अपनाएं नीम पानी का जादुई नुस्खा
Neem Benefits: नीम के अद्भुत गुणों के कारण ही ये प्राकृतिक चिकित्सा और घरेलू उपचारों का एक अनमोल हिस्सा बना हुआ है. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में नीम के पानी से नहाने के फायदे के बारे में बताएंगे.
By Priya Gupta | April 28, 2025 10:56 AM
Neem Benefits: भारतीय परंपराओं में नीम को पूजनीय के माना जाता है. इसके अलावा, नीम में औषधीय गुण भी मौजूद है, जो कि आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है, क्योंकि नीम में एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, एंटी-इन्फ्लेमेटरी और विटामिन सी जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. नीम का पानी से त्वचा पर होने वाले फुंसी-फोड़ों, खुजली और एलर्जी जैसी समस्या दूर होते हैं. साथ ही ये त्वचा को भीतर से साफ कर उसे स्वस्थ और चमकदार बनाता है. लेकिन क्या आपको पता है नीम के पानी से नहाने से क्या होता हैं? तो चलिए जानते हैं इसके फायदे के बारे में अच्छे से.
नीम का पानी को कैसे बनाएं?
एक बर्तन में साफ पानी लें और उसमें नीम की ताजा या सूखी पत्ता डालें. फिर इस पानी को अच्छे से उबालें. जब पानी का रंग बदल जाए और महक आने लगे, तब गैस का आंच बंद कर दें. अब हल्का ठंडा होने पर इस पानी से नहाएं.
नीम का पानी त्वचा पर होने वाले फुंसी-फोड़ों, खुजली और एलर्जी जैसी समस्याओं को ठीक करने में सहायक होता है.
पसीने की बदबू को रोकना
गर्मी के मौसम में ज्यादा पसीना आने के कारण शरीर में बदबू आने लगती है. नीम का पानी शरीर से गंध को दूर करने में बहुत कारगर है साथ ही ये शरीर को पूरे ताजगी से भर देता है.
बालों के लिए लाभकारी
नीम के पानी से नहाने पर सिर की त्वचा स्वस्थ और साफ रहती है. ये डैंड्रफ, खुजली और जुओं जैसी समस्या से राहत दिलाती हैं. इसके अलावा, ये बाल को मजबूत और चमकदार बनाता है.