फिर आया कोरोना का नया वैरिएंट: दुनिया भर में तेजी से फैल रहा एरिस EG. 5, जानिए लक्षण

Covid New Variant : कोरोना संक्रमण का डर अब भी लोगों के जेहन में जिंदा है. कोरोना के नए - नए वैरिएंट भी सामने आ रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड वैरिएंट EG.5 को नए वैरिएंट के रूप में वर्गीकृत किया है इसे एरिस भी कहा जाता है, यह ओमिक्रॉन वेरिएंट के एक्सबीबी स्ट्रेन का एक सबवेरिएंट है.

By Meenakshi Rai | August 16, 2023 8:22 PM
an image

Covid New Variant : कोरोना ने जिस तरह पूरी दुनिया पर कहर बरपाया था. उस दौरान ना जाने कितने लोगों ने अपनों को खो दिया. हालांकि वैक्सीनेशन ने सुरक्षा कवच का काम किया है. लेकिन एक बार फिर इसका एक नया वैरिएन्ट दुनिया में तेजी से फैल रहा है. कोविड वैरिएंट ईजी .5 (COVID variant EG.5 )एक नया वैरिएन्ट है . अब तक , यूके और यूएस सहित 51 देशों में EG.5 का पता चला है, पिछले महीने में इसके मामले डबल हो गए हैं ब्रिटिश कंपनी ज़ो लिमिटेड की एक स्वास्थ्य अनुसंधान परियोजना, ज़ेडओई के अध्ययन के अनुसार, दैनिक कोविड संकुचन दर ( contraction rate ) 50 हजार लोगों के आंकड़े को पार कर गई है. यह बीमारी उत्तरी आयरलैंड में सबसे तेजी से फैल रही है. इसके बाद स्कॉटलैंड, वेल्स, वेस्ट मिडलैंड्स, द साउथ वेस्ट , नॉर्थ ईस्ट और लंदन का स्थान है. एरिस ( Eris) जिस तरह से अपने पैर पसार रहा है. उसके लक्षणों के बारे में भी जानकारी जरूरी है. एरिस के लक्षणों की बात करें तो इसके कुछ मुख्य लक्षण हैं.

कोरोना के नए वैरिएंट एरिस के मुख्य लक्षण पिछले ओमिक्रॉन लक्षणों से मेल खाते हैं. इसमें संक्रमित व्यक्ति को गले में खराश होती है. खासकर जब आप कुछ निगलते हैं या बात करते हैं तो आपको अपने गले में सूखापन या खरोंचने जैसा महसूस हो सकता है. कुछ लोगों के गले में रेडनेश के साथ सूजन भी हो सकती है.

कोविड-19 के संक्रमण से नाक और साइनस की परत वाली झिल्लियों में सूजन हो जाती है जो कि इम्युनिटी की प्रतिक्रिया है. सूजी हुई कोशिकाएं वायरस को फंसाने और उसे शरीर से बाहर निकालने के लिए नाक से साफ बलगम बनाती हैं जिसके कारण नाक बहने लगती है. यह लक्षण डेल्टा जैसे पिछले वेरिएंट की तुलना में ओमिक्रॉन में अधिक आम हो सकता है, क्योंकि ओमिक्रॉन अपर रेसपिरेटरी टै्रक्ट ( upper respiratory tract) में रहता है जिसमें नाक, गला और मुंह शामिल हैं. दूसरी ओर, पहले वाले वेरिएंट के फेफड़ों में जाने की संभावना अधिक थी.

अगर किसी को भी एरिस वैरिएंट का इंफेक्शन है तो उसे बहुत छींक आती है. छींकना नाक और मुंह के माध्यम से फेफड़ों से हवा का बलपूर्वक निकालने की क्रिया है. यह आमतौर पर बाहरी कणों के कारण होता है जो नाक के म्यूकोसा में जलन पैदा करते हैं छींकने से बाहरी कणों या जलन पैदा करने वाले तत्वों से युक्त बलगम बाहर निकल जाता है और नेजन कैविटी साफ हो जाती है. संक्रमित व्यक्ति की छींक से इसका प्रसार बढ़ता है.

कोरोना से जुड़े मामलों में लगभग दो-तिहाई खांसी सूखी खांसी होती है. इसका मतलब यह है कि कोविड के कारण होने वाली अधिकांश खांसी सूखी और बिना कफ वाली होती है. हालांकि कुछ लोगों को कभी-कभी कोविड-19 संक्रमण के कारण खांसी के साथ बलगम आ सकता है.

इन लक्षणों के अलावा ईजी.5 के अन्य लक्षणों में सिरदर्द, कर्कश आवाज, मांसपेशियों में दर्द और गंध की परिवर्तित भावना शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, सांस लेने में तकलीफ और बुखार अब इसे मुख्य लक्षण नहीं रह गए हैं.

एक नया सीओवीआईडी ​​​​वैक्सीन अगले महीने आने वाला है, स्वास्थ्य विशेषज्ञों और विश्लेषकों का कहना है कि जल्द से जल्द इसे अच्छी तरह से प्राप्त होने की संभावना है .

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version