Pomegranate Benefits And Side Effects: यहां जानिए अनार के फायदे और नुकसान
Pomegranate Benefits And Side Effects: अनार खाने में बेहद स्वादिष्ट और मीठा होता है. इसके सेवन से हीमोग्लोबिन का लेवल दुरुस्त रहता है. आइए जानते हैं अनार का जूस पीने के फायदे और नुकसान...
By Shweta Pandey | February 11, 2024 9:12 AM
Pomegranate Benefits And Side Effects: अनार हर किसी को पसंद होता है. यह खाने में बेहद स्वादिष्ट और मीठा होता है. इसके सेवन से हीमोग्लोबिन का लेवल दुरुस्त रहता है साथ ही एनीमिया से छुटकारा मिल सकता है. आइए जानते हैं अनार का जूस पीने के फायदे और नुकसान…
कैंसर से बचाव के लिए
अगर कोई कैंसर से जूझ रहा है तो उसे प्रति दिन अनार के जूस का सेवन करना चाहिए. क्योंकि यह प्रोस्टेट कैंसर सेल्स को रोकता है और कैंसर को भी कम करता है.
अनार का जूस पाचन शक्ति के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसे प्रति दिन पीने से आंतों की सूजन कम होती है और पाचन में सुधार होता है.
अनार का जूस पीने से जोड़ों के दर्द के साथ-साथ गठिया के दर्द व सूजन में फायदेमंद होता है.
अनार का जूस दिल की बीमारी के लिए फायदेमंद है.
अगर किसी व्यक्ति को खांसी, कब्ज और इंफ्लूएंजा जैसी समस्याएं हैं तो उनके लिए अनार का जूस जहर से कम नहीं है. इसलिए ऐसे लोगों को अनार का जूस नहीं पीना चाहिए.
अनार के जूस में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो ब्लड प्रेशर में नुकसान हो सकता है. जो लोग बीपी की दवा खा रहे हैं वे लोग अनार के जूस का सेवन डॉक्टर की सलाह पर ही करें.
जिन लोगों को एलर्जी की समस्या है उन्हें अनार का जूस नहीं पीना चाहिए.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.