Platelet Count : डेंगू के अलावा शरीर में प्लेटलेट काउंट कम होने के कारण?
Platelet Count : बारिश में फैलने वाली खतरनाक बीमारी डेंगू में व्यक्ति की प्लेटलेट बुरी तरह से गिर जाती है और प्लेटलेट का काउंट 5 लाख से नीचे चला जाता है, जिससे बहुत से मरीजों को अपनी जान से भी हाथों बैठना पड़ता है.
By Shreya Ojha | August 1, 2024 2:59 AM
Platelet Count : बारिश में फैलने वाली खतरनाक बीमारी डेंगू में व्यक्ति की प्लेटलेट बुरी तरह से गिर जाती है और प्लेटलेट का काउंट 5 लाख से नीचे चला जाता है, जिससे बहुत से मरीजों को अपनी जान से भी हाथों बैठना पड़ता है. लेकिन क्या आपको पता है डेंगू के अलावा भी ऐसे बहुत से कारण है, जिसे आपके शरीर में प्लेटलेट का काउंट गिर जाता है या कम हो जाता है, वह कौन से कारण है चलिए जानते हैं.
Platelet Count : ( Immune Thrombocytopenia Purpura) प्लेटलेट की संख्या कम होने के कारण?
इम्यून थ्रोंबोसाइटोपेनिया परपुरा एक रक्त की बीमारी होती है, इस बीमारी के होने का मुख्य कारण अभी तक पता नहीं चला है लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार इम्यून सिस्टम से जुड़ी परेशानियां ही इस बीमारी का कारण होती है. इस बीमारी में भी शरीर की प्लेटलेट संख्या काफी घट जाती है.
वैसे तो यह बीमारी बहुत ही रेयर केसेस में देखने को मिलती है लेकिन फिर भी अगर आपको डेंगू नहीं हुआ है लेकिन फिर भी आपका प्लेटलेट काउंट ज्यादा गिर गया है, तो आपको इसकी पहचान के लिए सीबीसी टेस्ट कराना चाहिए. इस बीमारी में प्लेटलेट की संख्या 1 लाख से नीचे चली जाती है, लेकिन उचित इलाज मिलने पर इसको ठीक किया जा सकता है.