Sahjan Achar Recipe: सहजन में छिपा है पोषण का पावरहाउस, जानें अचार बनाने की सही तरकीब
Sahjan Achar Recipe: सहजन को सब्जी, जूस के साथ आचार के रूप में खाया और पिया जा सकता है. इसमें पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन, पोटेशियम, मैग्नीशियम, विटामिन A,C,B काम्प्लेक्स, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम और आयरन जैसे कई पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं, जो कि शरीर को मजबूत बनाने में कारगर साबित होते हैं.
By Priya Gupta | April 24, 2025 5:56 PM
Sahjan Achar Recipe: गर्मियों के दिनों में कई ऐसी सब्जियां और फल मिलते हैं, जो कि स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं. इन्हीं में से एक सहजन भी है. सहजन एक तरह की सब्जी है, जिसकी इस समय बाजारों में भरमार है. सहजन को सब्जी, जूस के साथ आचार के रूप में खाया और पिया जा सकता है. इसमें पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन, पोटेशियम, मैग्नीशियम, विटामिन A,C,B काम्प्लेक्स, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम और आयरन जैसे कई पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं, जो कि शरीर को मजबूत बनाने में कारगर साबित होते हैं. ऐसे में इस आर्टिकल में आज सहजन का अचार बनाने की विधि के बारे में जानेंगे.