Sahjan Achar Recipe: सहजन में छिपा है पोषण का पावरहाउस, जानें अचार बनाने की सही तरकीब

Sahjan Achar Recipe: सहजन को सब्जी, जूस के साथ आचार के रूप में खाया और पिया जा सकता है. इसमें पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन, पोटेशियम, मैग्नीशियम, विटामिन A,C,B काम्प्लेक्स, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम और आयरन जैसे कई पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं, जो कि शरीर को मजबूत बनाने में कारगर साबित होते हैं.

By Priya Gupta | April 24, 2025 5:56 PM
an image

Sahjan Achar Recipe: गर्मियों के दिनों में कई ऐसी सब्जियां और फल मिलते हैं, जो कि स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं. इन्हीं में से एक सहजन भी है. सहजन एक तरह की सब्जी है, जिसकी इस समय बाजारों में भरमार है. सहजन को सब्जी, जूस के साथ आचार के रूप में खाया और पिया जा सकता है. इसमें पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन, पोटेशियम, मैग्नीशियम, विटामिन A,C,B काम्प्लेक्स, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम और आयरन जैसे कई पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं, जो कि शरीर को मजबूत बनाने में कारगर साबित होते हैं. ऐसे में इस आर्टिकल में आज सहजन का अचार बनाने की विधि के बारे में जानेंगे.

सहजन का अचार बनाने की सामग्री

  • सहजन- 4-5 छोटे टुकड़ों में कटे हुए
  • सरसों का तेल- 1 कप
  • सौंफ- 1 चम्मच (पिसी हुई)
  • मेथी दाना- 1 चम्मच (भुना और पीसा हुआ)
  • हल्दी- 1 चम्मच (पिसी हुई)
  • लाल मिर्च पाउडर- स्वादानुसार (पिसी हुई)
  • नमक- स्वादानुसार (पिसी हुई)
  • हींग- स्वादानुसार

यह भी पढ़ें- Kesar Pista Ice Cream: हर चम्मच में जादू, गर्मियों में खाएं लाजवाब केसर पिस्ता आइसक्रीम 

यह भी पढ़ें- Fruit Custard Recipe: बच्चे हो या बड़े, सबको दीवाना बना देगा ये फ्रूट कस्टर्ड, गर्मी में ट्राई करना ना भूलें  

सहजन का अचार बनाने की विधि

  • सबसे पहले पानी में हल्का सा नमक डालकर सहजन के टुकड़े को 5-7 मिनट नरम हो जाने तक उबालना पड़ेगा.
  • फिर इसे पूरी तरह से सुखाना पड़ेगा, जिससे टुकड़ों में नमी न रहे.
  • इन टुकड़ों को एक कड़ाही में सरसों के तेल में तब तक गर्म करें, जब तक धुआं न निकलने लगे.
  • फिर इसे ठंडा होने के लिए थोड़ी देर तक छोड़ दें.
  • इसके बाद उबले हुए सूखे सहजन के टुकड़े को सौंफ, हल्दी, लाल मिर्च, हींग, नमक और मेथी डाल दें.
  • फिर इसमें थोड़ा सा सरसों तेल डालकर अच्छे मिला दें.
  • अब इस मिक्सचर को एक डिब्बे (जार) में ऊपर से तेल डालकर रख दें.
  • डिब्बे को 2-3 रोज के लिए धूप में रखें और आचार को चम्मच से हिलाते रहें.

यह भी पढ़ें: दामाद भी कहेगा सासू मां से क्या खिलाया है! सबका दिल जीत लेगा ये स्पेशल पान की मिठाई रेसिपी 

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version