Summer Stomach Heat Remedies: पेट की गर्मी से हैं परेशान? ये ठंडी तासीर वाली चीज देगी तुरंत आराम

Summer Stomach Health: आइए जानते हैं कि वे कौन सी चीजें हैं जिनके सेवन से आपके पेट की गर्मी कम होती है और तुरंत पेट को ठंडक का एहसास होता है.

By Shubhra Laxmi | April 20, 2025 3:10 PM
an image

Summer Stomach Heat Remedies: गर्मी के मौसम में अक्सर पेट की गर्मी और जलन एक आम समस्या बन जाती है. तेज धूप, मसालेदार खाना और कम पानी पीने की वजह से शरीर के अंदर का तापमान बढ़ने लगता है, जिसका सीधा असर पेट पर पड़ता है. पेट में जलन, भारीपन, अपच या गैस जैसी समस्याएं होने लगती हैं. ऐसे में कुछ ठंडी तासीर वाली चीजों का सेवन करने से आपको तुरंत राहत मिल सकता है. तो आइये जानते हैं कि कौन-कौन सी प्राकृतिक और घरेलू चीजें हैं जो पेट की गर्मी को कम करने में मददगार हैं और आपको अंदर से ठंडक का एहसास देती हैं.

सौंफ का पानी

सौंफ की तासीर ठंडी होती है और यह पाचन तंत्र को शांत करने में मदद करती है. रात को एक चमच सौंफ पानी में भिगो दें और सुबह छानकर खाली पेट पी लें. इससे पेट की जलन, गैस और अपच जैसी समस्याएं दूर होती हैं. नियमित सेवन से पेट अंदर से ठंडा रहता है.

सब्जा बीज (तुलसी के बीज)

सब्जा बीज में ठंडक देने वाले गुण होते हैं, जो शरीर की गर्मी को संतुलित करते हैं. इन्हें पानी में भिगोकर शरबत या दूध में मिलाकर पीने से तुरंत ठंडक मिलती है. ये पेट को साफ रखते हैं और एसिडिटी से राहत दिलाते हैं. गर्मियों में रोज इसका सेवन फायदेमंद होता है.

ये भी पढ़ें: Kalonji Health Benefits: मौत को छोड़ हर बीमारी में असरदार, ये मसाला है घर का असली खजाना

नारियल पानी

नारियल पानी एक नैचुरल कूलेंट है जो शरीर को अंदर से हाइड्रेट रखता है. इसमें इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं जो डिहाइड्रेशन और पेट की गर्मी को कम करते हैं. रोजाना एक ग्लास नारियल पानी पीने से पेट शांत रहता है. यह शरीर से टॉक्सिन्स को भी बाहर निकालने में मदद करता है.

छाछ (मट्ठा)

छाछ पाचन तंत्र के लिए बेहद लाभकारी होती है और गर्मियों में इसे रोज पीना चाहिए. इसमें थोड़ा काला नमक और भुना हुआ जीरा मिलाकर पीने से पेट ठंडा और हल्का महसूस होता है. छाछ अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाती है, जिससे पेट की सफाई होती है. यह पेट फूलना और जलन जैसी समस्याओं को दूर करती है.

ये भी पढ़ें: Detox Drinks For Weight Loss: शरीर की चर्बी तेजी से घटाएं, रोज पिएं ये चमत्कारी डिटॉक्स ड्रिंक्स

खीरा और ककड़ी

ये दोनों सब्जियां पानी से भरपूर होती हैं और शरीर को ठंडक देने में माहिर हैं. रोज सलाद में खीरा और ककड़ी को शामिल करने से पेट अंदर से ठंडा रहता है. यह पाचन सुधारती हैं और डिहाइड्रेशन से बचाती हैं.

तरबूज और खरबूजा

गर्मियों के ये सीजनल फल शरीर को ठंडक देने के लिए जाने जाते हैं. ये पानी की मात्रा को संतुलित करते हैं और पेट की गर्मी को कम करते हैं. रोजाना एक कटोरी तरबूज या खरबूजा खाने से शरीर हाइड्रेटेड रहता है. साथ ही, इनमें फाइबर होता है जो पाचन को ठीक रखता है.

ये भी पढ़ें: Health Tips: सुबह खाली पेट क्या खाना चाहिए, सेहतमंद दिन की शुरुआत करें इस चीज से

गुलकंद

गुलाब की पत्तियों से बना गुलकंद ठंडी तासीर वाला होता है और पेट की जलन में राहत देता है. रोज एक चम्मच गुलकंद दूध के साथ या ऐसे ही लें. यह कब्ज को भी ठीक करता है और शरीर की अंदरूनी गर्मी को संतुलित करता है.

आंवला

आंवला में विटामिन C भरपूर मात्रा में होता है जो शरीर को डिटॉक्स करता है. इसका सेवन जूस, मुरब्बा या पाउडर के रूप में किया जा सकता है. यह पेट की गर्मी को कम करता है और पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है. आंवला शरीर को ठंडक देने के साथ-साथ इम्युनिटी भी बढ़ाता है.

ये भी पढ़ें: Bel Sharbat Benefits: गर्मी में बेल का शरबत पीने के हैं कई फायदे, जानकर रह जाएंगे हैरान

ये भी पढ़ें: Benefits Of Peaches In Summer: गर्मी के दिनों में आड़ू का करें सेवन, जानिए इसके 5 अद्भुत फायदे जो आपको कर देंगे हैरान

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version