गर्मियों में किन चीजों का करें सेवन
जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है वैसे-वैसे आपको अपने डायट में उन चीजों को शामिल करना चाहिए जो आपके शरीर को हाइड्रेटेड रखे और साथ ही आपके डाइजेस्टिव सिस्टम पर हल्का रहे. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके शरीर का तापमान कम रहता है और साथ ही आप जल्दी थकते नहीं है. गर्मियों के इन दिनों में आपको अपने डायट में तरबूज, खीरे, संतरे, टमाटर और हरे साग-सब्जियों को शामिल करना चाहिए. इसके अलावा ही आपको अपने डायट में दही, छाछ और लस्सी को भी शामिल करना चाहिए. ये सभी चीजें आपके शरीर को ठंडा रखने में काफी मदद कर सकते हैं. गर्मियों के इन दिनों में आपको नारियल के पानी, आम पन्ना और बार्ली के पानी का भी सेवन करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Health Tips: क्यों आपको हर रात सोने से पहले चबाने चाहिए दो लौंग? जानें कमाल के फायदे
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: रात में बच्चों के कपड़े घर से बाहर क्यों नहीं सुखाने चाहिए? जानें धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
शरीर को ठंडा करने के लिए करें इन हर्ब्स और ग्रेन्स का सेवन
अगर आप गर्मियों के इन दिनों में अपने शरीर को ठंडा रखना चाहते हैं तो आपको डायट में धनिया, सौंफ और तुलसी प्राकृतिक रूप से ठंडक देने वाले गुणों वाले हर्ब्स और मसालों को शामिल करना चाहिए. आप इनका सेवन सलाद, चटनी या फिर फ्लेवर के तौर पर कर सकते हैं. इसके अलावा आपका शरीर ठंडा रहे इसके लिए आपको अपने डायट में सत्तू और बार्ली को भी शामिल करना चाहिए.
डायट से रिमूव करें ये चीजें
अगर आप चाहते हैं कि आपका शरीर इस भीषण गर्मी में भी ठंडा रहे तो आपको अपने डायट से काफी ज्यादा तेल वाले या फिर तली हुई चीजों को हटा देना चाहिए. केवल यहीं नहीं, आपको काफी ज्यादा मसालेदार और रेड मीट का भी सेवन करने से बचना ही चाहिए. इस तरह की जो चीजें होती है वह आपके शरीर के तापमान को बढ़ाते हैं और डाइजेशन में भी समस्याएं पैदा करते हैं. केवल यहीं नहीं, आपको डायट से शुगरय ड्रिंक्स, अल्कोहल और कैफीन को भी रिमूव करना चाहिए. इन चीजों के सेवन से आपके शरीर से पानी बाहर निकल जाता है जिस वजह से गर्मियों के इन दिनों में आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: Summer Tips: आग उगलती गर्मी में भी आपका शरीर रहेगा ठंडा, सेहत से जुड़ी नहीं होगी कोई भी परेशानी
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.