हड्डियों रहे मजबूत
टोफू सोया से बना हुआ रहता है जो हड्डियों को हेल्दी और स्ट्रॉन्ग बनाने में मदद करता है. टोफू में कैल्शियम की मात्रा अधिक होती है. ऐसे में जो लोग दूध-दही और मांस आदि का सेवन नहीं करते हैं वो लोग टोफू खाएं. टोफू खाने से आपके शरीर में कभी भी कैल्शियम की कमी नहीं होगी. इतना ही नहीं टोफू बच्चों से लेकर बुजुर्गों के लिए भी फायदेमंद है. इसलिए सभी लोग टोफू खा सकते हैं.
कैंसर से बचाएं
टोफू के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. पनीर की तरह दिखने वाला टोफू में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो शरीर में पैदा होने वाले फ्री रेडिकल्स को काबू में रखता है और स्किन पर बढ़ती उम्र का असर कम दिखता है. इतना ही नहीं टोफू खाने से ऑस्टियोपोरोसिस, ब्रेस्ट कैंसर से भी बचा जा सकता है.
Also Read: रोजाना चेरी खाने के 5 सबसे बड़े फायदे
बैड कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करें
टोफू पूरी तरह से प्रोटीन से भरा होता है. अगर कोई व्यक्ति रोजाना 100 ग्राम टोफू खाता है तो उसके शरीर में कभी भी प्रोटीन की कमी नहीं होगी. इतना ही नहीं टोफू खाने से शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल का स्तर को कम किया जा सकता है और गुड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को बढ़ाया जा सकता है.
बालों के लिए
अगर आप अपने झड़ते बालों से परेशान हैं तो टोफू खाना शुरू कर दें. क्योंकि टोफू खाने से केराटिन प्रोटीन की कमी को दूर करता है. जिससे बालों का गिरना भी कम होता है. इसलिए आप चाहे तो रोजाना 50 से 100 ग्राम टोफू खा सकते हैं.
Also Read: प्रेग्नेंसी में जामुन खाने के फायदे क्या हैं?
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.