अंडा भुर्जी और रोटी
वजन बढ़ाने के लिए आप अपने ब्रेकफास्ट में 3 अंडों की भुर्जी और 3 रोटियां शामिल कर सकते हैं. भुर्जी बनाने के लिए 1 चम्मच देसी घी का इस्तेमाल करें. यह नाश्ता आपको लगभग 39 ग्राम प्रोटीन, 55 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, 18 ग्राम फैट और 511 कैलोरी देगा.
दूध और केला
वर्कआउट से पहले 500 ml दूध और 2 केले खाना वजन बढ़ाने में मदद करता है. इससे आपको करीब 19 ग्राम प्रोटीन, 75 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, 15 ग्राम फैट और लगभग 511 कैलोरी मिलती है.
ये भी पढ़े: Breakfast Tips: ब्रेकफास्ट में भूलकर भी न खाएं ये चीजें, सेहत को हो सकता है नुकसान
ये भी पढ़े: Summer Stomach Heat Remedies: पेट की गर्मी से हैं परेशान? ये ठंडी तासीर वाली चीज देगी तुरंत आराम
दाल और चावल
लंच के लिए दाल और चावल एक बेहतरीन ऑप्शन है. 2 बाउल चावल और 2 बाउल दाल के साथ कोई भी सब्जी और सलाद जरूर शामिल करें. इससे आपको लगभग 20 ग्राम प्रोटीन, 90 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, 3 ग्राम फैट और 970 कैलोरी मिलती है.
पीनट बटर और ब्रेड
वर्कआउट के बाद 4 स्लाइस ब्रेड के साथ 2 चम्मच पीनट बटर खाएं. इससे आपको लगभग 19 ग्राम प्रोटीन, 60 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, 18 ग्राम फैट और 478 कैलोरी मिलेगी.
पनीर रोल
डिनर में आप पनीर रोल खा सकते हैं. इसके लिए 2 रोटियों में 100 ग्राम पनीर भरकर खाएं. इससे आपको लगभग 25 ग्राम प्रोटीन, 40 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, 20 ग्राम फैट और 400 कैलोरी मिलती है.
ये भी पढ़े: Kalonji Health Benefits: मौत को छोड़ हर बीमारी में असरदार, ये मसाला है घर का असली खजाना
ये भी पढ़े: Detox Drinks For Weight Loss: शरीर की चर्बी तेजी से घटाएं, रोज पिएं ये चमत्कारी डिटॉक्स ड्रिंक्स
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.