अंडे
यह बात तो हम सभी ने सुन रखी है कि संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे. बता दें अंडे हमारे सेहत के लिए वाकई में बेहद ही फायदेमंद होते हैं. अगर प्रोटीन सोर्स की बात की जाए तो अंडों से बेहतर आपके लिए कुछ और हो ही नहीं सकता है. इसे प्रोटीन का सबसे बेहतरीन सोर्स माना जाता है. अपने वजन को कम करने के लिए आप अंडे का सेवन किसी भी तरह से कर सकते हैं.
Also Read: Health Tips: आपको हफ्ते में तीन बार क्यों चबाने चाहिए अमरूद के पत्ते? फायदे जानकार उड़ जाएंगे होश
Also Read: Health Tips: क्या होगा अगर आप एक साथ खा लें सेब और केला? पाएं चौंकाने वाला जवाब
चिकन ब्रेस्ट
अगर आप जिम जाने वाले किसी भी आदमी से पूछेंगे कि प्रोटीन के लिए उन्हें सबसे बेस्ट सोर्स क्या लगता है तो उनके मुंह पर एक ही जवाब होगा. वे आपसे चिकन ब्रेस्ट खाने को कहेंगे. बता दें चिकन ब्रेस्ट में आपको प्रोटीन काफी ज्यादा और फैट काफी कम मिलता है. जब आप अपने डायट में इसे शामिल करते हैं तो आपको भूख कम लगती है और आपका पेट भी लंबे समय तक भरा हुआ रहता है.
दही
अगर आप अपने वजन को कम करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको दही को अपने डायट में जरूर शामिल करना चाहिए. दही को प्रोटीन का काफी जबरदस्त सोर्स माना जाता है. अपने वजन को कम करने के लिए आप दही का सेवन अन्य फलों के साथ या फिर सलाद के साथ कर सकते हैं.
मछली
वजन कम करने के लिए आपको अपने डायट में साल्मन या फिर टूना जैसी मछलियों को अपने डायट में जरूर शामिल करना चाहिए. अगर आपको ये मछलियां नहीं मिल रही हैं तो आप अन्य किसी भी मछली का सेवन कर सकते हैं. मछली में आपको प्रोटीन के साथ ही ओमेगा-3 फैटी एसिड्स भी भरपूर मात्रा में मिल जाते हैं.
Also Read: Fat Loss Tips: अब सर्दियों में भी तेजी से पिघलेगी शरीर में जमी जिद्दी चर्बी, ये चाय करेंगे आपकी मदद
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.