West Bengal, Russian Covid-19 Vaccine Sputnik V: कोलकाता : कोरोना वायरस के रूसी टीका ‘स्पुतनिक वी’ के दूसरे चरण के परीक्षण से पश्चिम बंगाल वंचित हो सकता है. बंगाल सरकार ने अब तक इस टीका के परीक्षण को मंजूरी नहीं दी है. रूस के कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक वी’ के परीक्षण कराने वाले संगठनों में से एक के शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल रूस के कोविड-19 के संभावित टीके के दूसरे चरण का क्लिनीकल परीक्षण करने का मौका गंवा सकता है. टीका का परीक्षण उत्तर 24 परगना के सरकारी ‘कॉलेज ऑफ मेडिसिन एंड सागर दत्ता हॉस्पिटल’ (सीएमएसडीएच) में इस हफ्ते के अंत में होना था. यह परीक्षण देश के अलग-अलग हिस्सों में 6 अन्य केंद्रों में भी चलेगा.
साइट प्रबंधन संगठन ‘क्लिनीमेड लाइफ साइंसेज’ के व्यापार विकास प्रमुख एस कोनेर ने कहा कि सीएमएसडीएच में ‘स्पुतनिक-वी’ टीका के दूसरे चरण के परीक्षण को मंजूरी देने में राज्य के स्वास्थ्य विभाग के ढीले रवैये की वजह से हम इसके परीक्षण का मौका गंवाने की कगार पर हैं. हमने 4 नवंबर, 2020 को मंजूरी के लिए आवेदन किया था, लेकिन अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.
उन्होंने कहा कि सीएमएसडीएच में शुरुआती व्यवहार्यता प्रक्रिया अन्य केंद्रों के साथ शुरू हुई थी, जहां परीक्षण होना है, लेकिन वक्त पर मंजूरी नहीं मिल सकी. श्री कोनेर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की मंजूरी हासिल करने के बाद, परीक्षण शुरू करने से पहले अस्पताल की संस्थागत आचार समिति (आईईसी) की भी सहमति जरूरी होती है. अन्य छह संस्थानों की आईईसी ने परीक्षण के लिए पहले ही सहमति दे दी है.
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने के अनुरोध पर कहा, ‘यह हमारे विभाग का आंतरिक मामला है. बहरहाल, मेरा मानना है कि त्योहार होने की वजह से कई सरकारी छुट्टियां पड़ने के कारण मंजूरी प्रक्रिया में देरी हुई हो सकती है. मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकता हूं. हम इसे देखेंगे.’
‘स्पुतनिक-वी’ का परीक्षण फार्मा कंपनी डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज रूसी ‘डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड’ (आरडीआईएफ) के समन्वय में करेगी. आरडीआईएफ कोविड-19 के अपने संभावित टीके की 10 करोड़ खुराकों की आपूर्ति डॉ रेड्डीज लैब को करेगा. दूसरे चरण के परीक्षण के लिए देशभर से 100 लोगों को चुना जायेगा.
Also Read: Covid-19 के रूसी वैक्सीन ‘स्पूतनिक वी’ के दूसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल कोलकाता में
Posted By : Mithilesh Jha
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Benefits Of Eating Kundru: कुंदरू को भूलकर भी न करें नजरअंदाज, जानिए इसके 7 जबरदस्त फायदे
Health Tips: बरसात के मौसम में दाल के सेवन में सावधानी बरतें, नहीं हो हो जायेंगे गैस, अपच से परेशान
Mushroom During Monsoon: मानसून में खाते हैं मशरूम, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान