आंतों में सूजन के लक्षण क्या है?
अगर आप सोच रहे हैं कि आंतों में सूजन है इसे कैसा जाना जा सकता है तो आपको बता दें आंतों में सूजन होने पर आपका खाना सही तरीके से पच नहीं पाएगा. इसके साथ की हमेशा कब्ज और लूज मल जैसा बना रहेगा. पेट में गैस, भूख कम लगना, तेजी से वजन कम होना, हमेशा पेट फूला रहना, शरीर में थकान और कमजोरी महसूस होना और पेट में दर्द बना रहेगा. अगर किसी को यह लक्षण दिख रहा है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
मसालेदार भोजन करने से बचें
जिन लोगों के आंतों में सूजन होता है उन्हें मसालेदार भोजन करने से परहेज करना चाहिए. क्योंकि यह आपकी समस्या को और भी बढ़ा सकती है. बता दें अल्सरेटिव कोलाइटिस जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को मसाला से भरपूर खाना खाने से बचना चाहिए.
Also Read: पेट की गैस से पाना है छुटकारा तो अपनाएं ये घरेलू उपाय
फास्ट फूड खाने से बचें
आंतों में अगर सूजन है तो फास्ट फूड खाने से बचें. क्योंकि इसका बुरा असर आपकी आंतों पर पड़ सकता है. फास्ट फूड पचने में मुश्किल होता है जिससे आंतों की सूजन और भी बढ़ सकती है. इसलिए कोशिश करें कि उबली हुई चीजें ही खाएं.
अल्कोहल पीने से बचें
आंतों में सूजन है तो अल्कोहल का सेवन करना बंद कर दें. क्योंकि इससे पाचन तंत्र को बड़ा नुकसानदायक हो सकता है. शराब पीने से आंतों में सूजन की समस्या तेजी से बढ़ सकती है और देखते ही देखते यह इंफेक्शन का कारण भी बन सकता है. ऐसे में भूलकर भी शराब न पीएं.
Also Read: ये हैं रोजाना खाली पेट पपीता खाने के 5 फायदे
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.