Diabetes Test : ग्लूकोमीटर परीक्षण करने के लिए कौन सी उंगली होती है उपयुक्त? जानिए
Diabetes Test : आपको भी डायबिटीज की बीमारी है तो आप डायबिटीज को चेक करने के लिए ग्लूकोमीटर का प्रयोग जरूर करते होंगे, लेकिन क्या आपको पता है की ग्लूकोमीटर का प्रयोग कौन सी उंगली पर करना सबसे उपयुक्त होता है?
By Shreya Ojha | September 6, 2024 10:03 AM
Diabetes Test : आपको भी डायबिटीज की बीमारी है तो आप डायबिटीज को चेक करने के लिए ग्लूकोमीटर का प्रयोग जरूर करते होंगे, लेकिन क्या आपको पता है की ग्लूकोमीटर का प्रयोग कौन सी उंगली पर करना सबसे उपयुक्त होता है? अगर नहीं तो यह लेख आपके लिए है. चलिए जानते हैं कौन सी उंगली पर ग्लूकोमीटर से परीक्षण करना सही रहता है.
Diabetes Test : ग्लूकोमीटर का प्रयोग करने के लिए जरूरी निर्देश
अगर आप डायबिटिक है और ग्लूकोमीटर का प्रयोग ज्यादा करते हैं तो कुछ हिदायतों का पालन करना चाहिए.
ग्लूकोमीटर का प्रयोग हमेशा अंगूठे और तर्जनी उंगली के बजाय बाकी की तीनों उंगलियां पर करना चाहिए.
अंगूठे और तर्जनी उंगलियां काफी संवेदनशील होती है इसलिए इनका प्रयोग नहीं करना चाहिए.
ग्लूकोमीटर का परीक्षण करने से पहले हाथों को अच्छे से धो लेना चाहिए जिससे परिणाम मैं दूषित पदार्थों की वजह से बदलाव से बचा जा सके.
परीक्षण करते वक्त उंगली के सिरे से रक्त निकालना चाहिए इससे दर्द कम रहता है और नमूना अधिक प्रभावी होता है.
डायबिटीज का परीक्षण करने के बाद उनके परिणाम की चैटिंग करना बहुत बेहद जरूरी होता है इससे आपको उतार-चढ़ाव और परिवर्तन के बारे में ज्ञात होता है और परहेज में भी मदद मिलती है.
ध्यान रखें कि हर वक्त परीक्षण करने के लिए एक नई लैंसेट का उपयोग करना जरूरी होता है, इससे संक्रमण के फैलने का खतरा कम होता है.