WHO : इस वर्ष डेंगू विश्व भर में कहर बनकर बरपा है, विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अब तक डेंगू के दोगुना केसेस रिकॉर्ड किए गए हैं. इस वर्ष डेंगू के बुखार के करीब 1.27 करोड़ केसेस सामने आ चुके हैं. इसके अतिरिक्त कई देशों में अभी भी डेंगू का संक्रमण तेजी से फैलने की खबर आई है. लगभग चार अरब लोगों पर इस बीमारी का खतरा अभी भी मंडरा रहा है और यह आंकड़े बेहद डरावने प्रतीत हो रहे हैं.
WHO : डेंगू को ब्रेक बोने फीवर भी कहते हैं
WHO की रिपोर्ट में 2023 में डेंगू के 65 लाख कैसे रिकॉर्ड किए गए थे और इस साल 1.7 करोड़ केसेस आ चुके हैं जबकि साल खत्म होने में अभी भी 2 महीने शेष है. डेंगू बुखार को ब्रेक बोन फीवर के नाम से जाना जाता है या एक वायरल इंफेक्शन है जो संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलता है.
WHO : ब्राजील में सबसे ज्यादा केसेस मिले
मिरर यूके की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय जलवायु में डेंगू तेजी से फैलता है. मुख्य रूप से शहरी और अर्ध शहरी क्षेत्र में या बुखार ज्यादा आबादी को प्रभावित करता है. इस वर्ष ब्राजील में विशेष रूप से चिंताजनक स्थिति देखी गई है. जहां पर 95 लाख से अधिक मामले देखने को मिले हैं.
WHO : क्यों फैल रहा है डेंगू
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की क्लिनिकल रिसर्च यूनिट में डेंगू रिसर्च ग्रुप की प्रमुख प्रोफेसर सोफिया याकूब के हिसाब से जलवायु संकट, बढ़ता प्रवास, और शहरीकरण इस प्रकोप को बढ़ावा देने के जिम्मेदार हो सकते हैं. डेंगू फैलाने वाले मच्छर ज्यादा तापमान में भी जीवित रह सकते हैं और थोड़ी मात्रा में इकट्ठा हुए पानी में भी प्रजनन कर सकते की क्षमता रखते हैं. WHO के महानिदेशक डॉक्टर डॉ टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस के हिसाब से हाल के वर्षों में डेंगू का तेजी से फैलने एक काफी बड़े खतरे के आने के अंदेशे को बढ़ावा देता है.
WHO : डेंगू के लक्षण और उससे बचाव
डेंगू के संक्रमण से ग्रसित अधिकांश लोगों में शुरुआती दौर में किसी भी तरह के लक्षण नहीं दिखते हैं, लेकिन जिन लोगों में दिखते हैं उनमें सबसे आम होते हैं तेज बुखार, शरीर में दर्द, सिर दर्द, उल्टी या शरीर पर चकत्ते पड़ना. बहुत से रोगी संक्रमित होने के दो हफ्तों तक स्वस्थ हो जाते हैं, लेकिन कुछ लोगों में डेंगू काफी ज्यादा गंभीर रूप ले सकता है और किन्हीं स्थितियों में इन्हें अस्पताल की देखरेख की आवश्यकता भी पड़ सकती है. डेंगू जानलेवा भी हो सकता है इसलिए एहतियात बरतना अतिआवश्यक होता है.
WHO : डेंगू से 10 महीने में 8,700 मृत्यु
बचाव के लिए आपको अपने घर के आसपास पानी इकट्ठा न होने दें खास करके मानसून के मौसम में. इसके अतिरिक्त बच्चों और बूढ़ों के साथ अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है, बाहर निकालने के समय उन्हें मच्छरों से बचाव वाली क्रीम या फुल आस्तीन के कपड़े जरूर पहनाए. इसके अलावा अपने घर में मच्छर मारने की अगरबत्ती या फिर मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें और किसी भी तरह के लक्षण देखने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें. 2024 में अभी तक डेंगू बुखार के लगभग 8,700 से ज्यादा लोग मृत्यु को प्राप्त हो चुके हैं, अगर आप भी इस सूची का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं तो आज से ही सावधान हो जाएं.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Benefits Of Eating Kundru: कुंदरू को भूलकर भी न करें नजरअंदाज, जानिए इसके 7 जबरदस्त फायदे
Health Tips: बरसात के मौसम में दाल के सेवन में सावधानी बरतें, नहीं हो हो जायेंगे गैस, अपच से परेशान
Mushroom During Monsoon: मानसून में खाते हैं मशरूम, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान