World Literacy Day 2020, Coronavirus in India : राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के सर्वेक्षण के आधार पर आंध्रप्रदेश (literacy rate in Andhra Pradesh) सबसे कम साक्षर राज्यों में से एक पाया गया है. यहां साक्षरता दर 66.4 प्रतिशत है. जबकि, दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमश: राजस्थान 69.7 प्रतिशत और बिहार (literacy rate in bihar) में 70.9 प्रतिशत साक्षर लोग है. वहीं, एकबार फिर सबसे साक्षर राज्य में केरल (literacy rate in Kerala) 96.2 प्रतिशत और दिल्ली (literacy rate in Delhi) में 88.7 साक्षरता सामने आयी है. लेकिन, इस साक्षरता (literacy rate in India) का क्या फायदा जब लोग समझदार ही न हो. स्वास्थ्य मामलों में ये सबसे साक्षर कई मामलों में कम साक्षर राज्य से पिछे है. बड़े अस्पतालों और राष्ट्रीय राजधानी होने के बावजूद दिल्ली पॉल्यूशन और कोरोना (Coronavirus) जैसे मामलों से ज्यादा जूझ रही है. वहीं, नर्सिंग मामलों के लिए विश्व विख्यात केरल भी कोरोना मामले में फिसड्डी साबित हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें