Zika Virus: जीका वायरस का प्रकोट भारत में जारी है. बहुत तेजी से जीका वायरस देश में फैल रहा है. जीका वायरस मच्छर जनित फ्लेविवायरस है जो मुख्य रूप से एडीज मच्छरों, खासकर से एडीज एजिप्टी और एडीज एल्बोपिक्टस के काटने से फैल रहा है. पहली बार जीका वायरस का पहचान 1947 में युगांडा में किया गया था. तभी से लेकर यह वायरस दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है. जीका वायरस का कहर अफ्रीका, दक्षिण पूर्व एशिया, प्रशांत द्वीप और अमेरिका में सबसे अधिक देखने को मिलता है. इस बीच भारत के पुणे में जीका का एक मामला सामने आया. जिसमें 46 वर्षीय डॉक्टर और उनकी बेटी जीका वायरस के चपेट में आ गए हैं. पीएमसी के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि डॉक्टर और उसकी 15 साल की बेटी का टेस्ट पॉजिटिव आया है. चलिए जानते हैं क्या है जीका वायरस, जीका वायरस के लक्षण और बचाव…
संबंधित खबर
और खबरें