Home Badi Khabar Jewelry Trends 2022: फेस्टिव सीजन में ज्वेलरी का चलन, फॉलो करें ये टिप्स

Jewelry Trends 2022: फेस्टिव सीजन में ज्वेलरी का चलन, फॉलो करें ये टिप्स

0
Jewelry Trends 2022: फेस्टिव सीजन में ज्वेलरी का चलन, फॉलो करें ये टिप्स
Jewelry trends 2022: फेस्टिव सीजन में ज्वेलरी का चलन, फॉलो करें ये टिप्स 7

रीगल लुक पसंद करने वालों के लिए ये सेट आपको शाही लुक देगा. चमचमाती पोल्की के साथ कालातीत डिजाइन दीवाली पर आपकी लुक में चार चांद लगाएगा. इसे पारंपरिक पोशाक या ट्रेंडी इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ बेहतर लुक देगा.ग

Jewelry trends 2022: फेस्टिव सीजन में ज्वेलरी का चलन, फॉलो करें ये टिप्स 8

एक सुंदर सी साड़ी पर इस तरीके के नेकलेस सेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपके लुक को पारंपरिक तरीके के साथ बेहद आकर्षक लुक देगा.

Also Read: Benefits Of Silver: स्किनकेयर में चांदी के हैं अनेक फायदे, इतेमाल करने से मिलेगा लाभ
Jewelry trends 2022: फेस्टिव सीजन में ज्वेलरी का चलन, फॉलो करें ये टिप्स 9

हेवी साड़ी पर आप इस तरीके के सेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. आजकल हैवी लुक में गले में कोई नॉरमल से चेन आपके लुक में जान डाल देगी

Jewelry trends 2022: फेस्टिव सीजन में ज्वेलरी का चलन, फॉलो करें ये टिप्स 10

इन दिनों सलवार सूट के अलावा लॉन कुर्ती का फैशन है. ऐसे में आपको कुर्ती के लिए हेवी इयररिंग और चोकर सेट आपके लुक बेहद आकर्षक बनाएगा.

Jewelry trends 2022: फेस्टिव सीजन में ज्वेलरी का चलन, फॉलो करें ये टिप्स 11

किसी भी वन पीस के साथ या ठिली शर्ट के साथ आप स्नेक चेन ब्रेसलेट, बैंगल या लेदर ब्रेसलेट पहन सकती हैं. ये ब्रेसलेट इंडियन और वेस्टर्न दोनों के साथ जचेंगे.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version