Best Ganesh Pandals in Mumbai: इस गणेश चतुर्थी विजिट करें मुंबई के ये मशहूर गणेश पंडाल, मिलेगा आशीर्वाद
Best Ganesh Pandals in Mumbai: गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर मुंबई में भव्य उत्सव का आयोजन होता है. इस दौरान बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए जरुर आइए मुंबई के ये मशहूर गणेश पंडाल.
By Rupali Das | August 30, 2024 1:20 PM
Best Ganesh Pandals in Mumbai: हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में शामिल गणेश चतुर्थी का उत्सव महाराष्ट्र में बेहद भव्य और शानदार रूप में मनाया जाता है. बुद्धि और समृद्धि के देवता भगवान गणेश का जन्मोत्सव 10 दिवसीय हिंदू त्योहार है, जिसे विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. गणेश उत्सव के दौरान पूरे महाराष्ट्र विशेषकर मुंबई में 10 दिनों तक विभिन्न गणेश पंडालों में गणपति बप्पा की विशाल और भव्य मूर्तियों की पूजन-अर्चना की जाती है. इस 10 दिवसीय समारोह में गणेश प्रतिमा की स्थापना से लेकर विसर्जन तक का नजारा बेहद आकर्षक और वैभवशाली होता है.
भगवान गणेश देवाधिदेव महादेव के छोटे पुत्र हैं, जिन्हें विघ्नहर्ता भी माना जाता है. सार्वजनिक गणेशोत्सव में शामिल होने लाखों की संख्या में भीड़ गणेश पंडालों में पहुंचती है. मुंबई में बनने वाले भव्य और आकर्षक गणेश पंडालों में कई पंडाल ऐसे हैं, जिनकी ख्याति पूरे विश्व में है. अगर आप भी गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाने मुंबई आ रहे हैं, तो आना ना भूलें मुंबई के ये लोकप्रिय गणेश पंडाल:
सेंट्रल मुंबई के लालबाग बाजार में लालबाग पुलिस स्टेशन के पास मुंबई का सबसे लोकप्रिय और भव्य गणेश पंडाल बनाया जाता है. इसे लोग लालबागचा राजा (Lalbaughcha Raja) यानी लालबाग के राजा के नाम से जानते हैं. इस लोकप्रिय पंडाल में विराजित होने वाली विघ्नहर्ता की मूर्ति को नवसाचा गणपति के नाम से भी जाना जाता है. नवसाचा गणपति का मतलब होता है, सभी इच्छाओं को पूरा करने वाला. मुंबई के लालबाग, परेल क्षेत्र में आयोजित इस 10 दिन के महोत्सव में हर रोज 1.5 मिलियन से अधिक तीर्थयात्री बप्पा के दर्शन करने आते हैं. लालबागचा राजा गणपति मंडल की शुरुआत 1934 में कोली समुदाय के मछुआरों ने की थी.
इस पंडाल में भगवान गणेश की अद्वितीय डिजाइन में बनी 18-20 फीट ऊंची प्रतिमा के दर्शन करने श्रद्धालु घंटों कतार में लगते हैं. इस मूर्ति का डिजाइन पेटेंट है. लगभग 89 सालों से कांबली परिवार इस मूर्ति के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी निभा रहे हैं . लालबाग के राजा के दर्शन करने और आशीर्वाद लेने बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां भी पहुंचती है. धर्म और जात-पात के भेदभाव से ऊपर हर इंसान बप्पा के दर्शन करने लालबाग आते हैं. गणेश चतुर्थी के दौरान पूरी मुंबई नगरी बप्पा की भक्ति में डूबी नजर आती है.
लालबागचा राजा पूजा पंडाल से कुछ ही दूरी पर मुंबई का एक और प्रसिद्ध गणेश पंडाल मौजूद है, जिसे लोग मुंबईचा राजा (Mumbaicha Raja) के नाम से जानते हैं. यह मुंबई के सबसे पुराने गणेश पंडालों में से एक है, जहां साल 1928 से विघ्नहर्ता की पूजा की जा रही है. गणेश गली में स्थित मुंबईचा राजा पंडाल की थीम हर साल अलग होती है.
10 दिन के उत्सव के बाद मुंबईचा राजा के भव्य विसर्जन में भी लाखों की संख्या में भीड़ जुटती है. धूमधाम से अबीर-गुलाल उड़ाकर बप्पा को विदाई जाती है. इस दौरान हर किसी की आंखें नम होती हैं. हर साल बेहद भव्य और आकर्षक तरीके से मुंबईचा राजा की पूजा होती है.