Bihar Tourism: सासाराम के इस झरने से सुनाई पड़ता है प्रकृति का मधुर संगीत
Bihar Tourism: सासाराम के कैमूर पहाड़ी पर स्थित मांझर कुंड झरना प्राकृतिक और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है. प्राचीन समय में सिख धर्म में गुरु ग्रंथ साहिब को मांझर कुंड के पास ले जाने की परंपरा थी. तो चलिए आज आपको बताते हैं मांझर कुंड के बारे में.
By Rupali Das | August 9, 2024 11:45 AM
Bihar Tourism: बिहार राज्य अपने प्राकृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक पर्यटन स्थलों के लिए मशहूर है. हर साल बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक बिहार घूमने आते हैं. बिहार के ककोलत झरने से लेकर धुआं कुंड तक सैलानियों के बीच लोकप्रिय है. ये झरने बिहार की प्राकृतिक सुंदरता को उभारते हैं, जिसे निहारने बड़ी संख्या में लोग बिहार पहुंचते हैं. बिहार के इन्हीं खूबसूरत और मनोरम झरनों में से एक है मांझर कुंड झरना, जो अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है. अगर आप भी बिहार आने की सोच रहे हैं तो जरूर आएं मांझर कुंड.
रोहतास जिले के सासाराम में मौजूद मांझर कुंड झरने का दृश्य अत्यंत मनोरम दिखाई देता है. अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध इस झरने का सौंदर्य माॅनसून में बढ़ जाता है. इस झरने का मनमोहक रूप निहारने बड़ी संख्या में सैलानी सासाराम पहुंचते हैं. कैमूर पहाड़ी से गिरते झरने का पानी खनिजों से भरा हुआ है. मांझर कुंड में आकर लोग खुद को प्रकृति के बेहद करीब पाते हैं. इस झरने में ऊंचाई से गिरता पानी सैलानियों को प्रकृति का मधुर संगीत सुनाता है. मांझर कुंड झरना न केवल प्रकृति बल्कि धर्म के नजरिए से भी खास है.
मांझर कुंड हिंदू और सिख धर्म के लोगों का पवित्र धार्मिक स्थल है. प्राचीन काल में मांझर कुंड के आसपास का क्षेत्र साधु-संतों के साधना का केंद्र था. आज भी इस झरने के पास कुटिया के रूप में मौजूद इमारतों में कई साधु-संत साधना करते हैं. कैमूर पहाड़ी पर स्थित इस झरने के पास रक्षाबंधन के पहले आने वाले रविवार को एक मेले का आयोजन किया जाता है. इस कारण बड़ी संख्या में पर्यटक झरने के पास घूमने पहुंचते हैं.
मांझर कुंड सिख धर्म के लिए भी पवित्र स्थान है. प्राचीन समय में तीन दिन के लिए गुरु ग्रंथ साहिब को इस जगह लाने की परंपरा थी. यही कारण है मांझर कुंड को सिख और हिंदू धर्म के लोगों के पवित्र स्थल के रूप में जाना जाता है. मांझर कुंड बिहार का एक प्रमुख धार्मिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थल है.
बिहार के रोहतास जिले के सासाराम से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर कैमूर पहाड़ी में मौजूद मांझर कुंड झरना एक खूबसूरत प्राकृतिक पर्यटन स्थल है. आप बाइक, कैब और निजी वाहन के जरिए मांझर कुंड तक पहुंच सकते हैं. इसके अलावा आप पैदल चलकर (Hiking) भी मांझर कुंड झरने तक आ सकते हैं.
मांझर कुंड झरने तक आने के लिए सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन सासाराम जंक्शन है. जबकि इसका सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है.