जानें भारत के सबसे स्वच्छ गांव के बारे में

क्या आप जानते हैं भारत का सबसे स्वच्छ गांव मेघालय राज्य में स्थित मौलिन्नोंग है. इसे “भगवान का अपना बगीचा” भी कहा जाता है. यह गांव स्वच्छता के लिए भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में मशहूर है. मौलिन्नोंग में ‘खासी जनजाति’ के लोग रहते हैं. यहां रहने वाले लोग साफ-सफाई का खास ध्यान रखते हैं. […]

By Jhanwi Priyadarshini | February 28, 2024 11:37 AM
an image

क्या आप जानते हैं भारत का सबसे स्वच्छ गांव मेघालय राज्य में स्थित मौलिन्नोंग है. इसे “भगवान का अपना बगीचा” भी कहा जाता है. यह गांव स्वच्छता के लिए भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में मशहूर है. मौलिन्नोंग में ‘खासी जनजाति’ के लोग रहते हैं. यहां रहने वाले लोग साफ-सफाई का खास ध्यान रखते हैं. आसपास की जगहों को साफ-सुथरा रखने के लिए लोगों ने बांस से बने कूड़ेदान गांव के हर कोने में लगा रखे हैं, जिसमें वे कूड़ा इकट्ठा करते हैं. सबसे खास बात यह है कि यहां के लोग प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करते. इसके अलावा, वायु प्रदूषण कम करने के लिए इस गांव में धूम्रपान करने पर भी बैन है. मौलिन्नोंग की खूबसूरती पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. यहां के दर्शनीय स्थलों में झील, झरने, पहाड़ और हरियाली है. मौलिन्नोंग गांव के लोगों की तरह ही आप अपने इलाके को स्वच्छ बनाए रखने का क्या प्रयास करते हैं. हमारे साथ कमेन्ट बॉक्स में साझा करें.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version