अंजुना बीच
गोवा के पश्चिमी किनारे पर स्थित अंजुना बीच सबसे फेमस है. अंजुना बीच का समुद्र तट अत्यंत सुंदर है और पर्यटकों को आकर्षित करता है. सफेद रेतीली धारा, साफ और नीले पानी, आसमान का नीला रंग और शांतिपूर्ण माहौल यहां आने वाले कपल्स को बेहद पसंद आता है. रात के समय अंजुना बीच पर जमकर पार्टी होती है.
बागा बीच
गोवा में वैसे तो कई आकर्षक बीच हैं जहां विदेश से भी पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. उन्हीं में से एक है बागा बीच, जो एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है. इस बीच की खूबसूरती को देखना है तो शाम के समय जरूर जाएं. क्योंकि यहां पर रात को जमकर पार्टी होती है. इसके साथ ही यह बीच रंगबिरंगे लाइट्स से सजा रहता है. बता दें बागा बीच को सबसे रोमांचक बीच भी कहा जाता है. यहां आप अपने पार्टनर के साथ खुलकर धूप का आनंद उठा सकते हैं.
वागातोर बीच
गोवा के फेमस बीच वागातोर बीच पर वैसे तो बहुत कम भीड़ लगती है. लेकिन यहां के सफेद रेत, काली लावा चट्टानें, नारियल और खजूर के पेड़ पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. अगर आपको शांत और एकांत बीच पर जाना है तो वागतोर बीच जा सकते हैं.
बेटलबटीम बीच
गोवा में सनसेट का मजा लेना है तो बेटलबटीम बीच पर जा सकते हैं. यहां सुबह और शाम को लोग सिर्फ सनसेट का आनंद लेने के लिए आते हैं. वैसे इस बीच पर भी काफी कम लोग घूमने के लिए आते हैं. यह बीच दूसरे तटों के मुकाबले ना सिर्फ ज्यादा शांत है बल्कि साफ-सुथरा भी है.