Hotel v/s Homestay: ट्रेवल का मतलब सिर्फ अपने सिर्फ किसी डेस्टिनेशन तक पहुंचना नहीं है, बल्कि यह रास्ते में मिलने वाले नए अनुभवों और वहां पर बनाए जाने वाले संबंधों के बारे में है. आखिर क्या कारण है कि लोगों का ध्यान होमस्टे की तरफ खींचा जा रहा है. यहा आपको कुछ कारण बताये गये जो की होमस्टे के लाभों पर प्रकाश डालता है. जब भी मैं सफर पर निकलती हूं, मेरे अंदर हमेशा से उस जगह से जुड़ी सभी चीजों को जानने की ललक होती है, उस जगह के लोग, वहां का खान-पान, स्थानीय लोगों से मिलना एक अलग ही अनुभव है. अगर आप लगातार ट्रेवल करते रहते हैं तो आपके सफर को और भी यादगार बनाने और रियल कल्चर को एक्स्प्लोर करने के लिए होमस्टे एक अच्छा आप्शन है. ट्रैवलिंग का क्रेज लोगों के बीच बढ़ता ही जा रहा है. नए नए रास्तो पर चलना नयी जगह की सैर करना किसे नहीं पसंद है. ट्रेवल के साथ-साथ आपको घर जैसा महाल मिल जाए तो आपके सफर में चार चांद लग सकते है. हाल के वर्षों में, होटलों की तुलना में होमस्टे को ज्यादातर लोग पसंद कर रहे है आइए इस बढ़ती पसंद के पीछे के कारणों पर नजर डालें.
संबंधित खबर
और खबरें