India Tourism: भारत में बारिश का मौसम होते ही सब कुछ सुहाना हो जाता है. इस वक्त लोगों के खाने से लेकर मिजाज तक चटपटा हो जाता है. मॉनसून में गिरती बारिश की बूंदों के साथ चाय-पकौड़ों का स्वाद लाजवाब लगता है. ऐसे सुहाने मौसम में आप अगर महाराष्ट्र घूमने जा रहे हैं तो जरूर ट्राई करें ये मशहूर व्यंजन:
वड़ा पाव
वड़ा पाव महाराष्ट्र का आईकॉनिक स्ट्रीट फूड है, जो हर लोगों का पसंद आता है. इसमें बटाटा वड़ा को पाव (bread bun) में लाल हरी चटनी डालकर बनाया जाता है. बारिश के मौसम में हल्की सर्दी के बीच गर्म-ताजे वड़ा पाव का जायका लेना लाजवाब होता है.
Also Read: Famous Tribal Foods of Jharkhand: Jharkhand आ रहे हैं तो जरूर ट्राई करें यहां के पारंपरिक व्यंजन
मिसल पाव
मिसल पाव मुंबई की गलियों में मिलने वाला एक और प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड है, जो बारिश के मौसम में काफी पसंद किया जाता है. इस स्ट्रीट फूड में मसालेदार करी में फरसान और प्याज को डालकर पाव के साथ परोसा जाता है. यह लोगों को काफी पसंद आता है.
पोहा
महाराष्ट्र की फेमस डिश है कांदा पोहा, जिसे लोग नास्ते में खाना काफी पसंद करते हैं. इसमें चिवड़ा में हरी मिर्च, धनिया पत्ती और कांदा (प्याज) को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर डाला जाता है. मॉनसून में खाने के लिए पोहा एक स्वादिष्ट और पौष्टिकारक व्यंजन है. महाराष्ट्र के कई हिस्सों में इसे सब्जी के साथ भी खाया जाता है.
Also Read: Jharkhand Tourism: पलामू के ये पर्यटन स्थल हैं बेहद सुंदर, मनमोहक है खूबसूरती
बटाटा वड़ा
मॉनसून में बारिश और पकौड़ों की जुगलबंदी लाजवाब होती है. बटाटा वड़ा भी एक किस्म का महाराष्ट्रीयन पकौड़ा है. इसे मसालेदार आलू को बेसन में लपेटकर बनाया जाता है. यह महाराष्ट्र का एक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है.
सोल कढ़ी
सोल कढ़ी एक स्वादिष्ट महाराष्ट्रीयन ड्रिंक है, जिसे कोकम के साथ मिलकर बनाया जाता है. गुलाबी रंग की इस ड्रिंक का स्वाद काफी बेहतरीन होता है. माॅनसून के मौसम में अकसर लोग इसका जायका लेते हैं.
Also Read: Odisha Tourism: बजट 2024 में ओडिशा के पर्यटन क्षेत्र भी शामिल, केंद्र की सहायता से मिलेगा बढ़ावा
जरूर देखें:
Raksha Bandhan Special: राखी पर बहनों के साथ बनानी हैं यादें, तो रांची के इन जगहों पर जाना न भूलें
बच्चे के साथ कर रहे हैं पहली बार यात्रा, तो नोट कर लें ये बातें
Travel Tips: ट्रैवल करते समय जरूर ध्यान रखें ये बातें, सफर बनेगा याद और सुहाना
National Mountain Climbing Day: क्यों मनाया जाता है माउंटेन क्लाइंबिंग डे, जानें भारत में कहां-कहां इसे करना है बेस्ट