International Tourism: मॉनसून में कम पैसे में करना चाहते हैं इंटरनेशनल टूर, तो जरुर आएं ये फेमस जगहें
International Tourism: कम खर्चे में इंटरनेशनल डेस्टिनेशन घूमने का मौका लेना चाहते हैं. तो यह माॅनसून आपके लिए खास होने वाला है. आइए जानते हैं ऐसी जगहों के बारे में जहां आप सस्ते में सैर कर सकते हैं.
By Rupali Das | July 22, 2024 10:47 AM
International Tourism: बारिश का सुहाना मौसम कई लोगों का पसंदीदा होता है. इस मौसम में अकसर लोग बाहर घूमने और छुट्टियां मनाने का प्लान बनाते हैं. सभी चाहते हैं कि जिंदगी में एक बार विदेश यात्रा करें, लेकिन बजट की कमी के कारण वो यह पूरा नहीं कर पाते. ऐसे में मॉनसून का यह मौसम होने वाला है आपके लिए खास जिसमें आप कम खर्चे में विदेश यात्रा का आनंद उठा सकते हैं. माॅनसून के दौरान बारिश के कारण हवाई यात्रा से लेकर होटल और रेस्टोरेंट तक का किराया कम हो जाता है. अगर आप भी कम बजट में माॅनसून में कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये इंटरनेशनल डेस्टिनेशन्स होगी आपके लिए खास:
दुबई
माॅनसून में घूमने के लिए सबसे अच्छी विदेशी जगह है दुबई. यहां आपको घूमने के लिए लोकल बस, टैक्सियां और मेट्रो आसानी से मिल जाएंगे. दुबई का मिरेकल गार्डन, बुर्ज खलीफा, शॉपिंग मॉल, म्यूजियम और बुर्ज अल अरब घूमने के लिए शानदार जगहें हैं. दुबई में आप परिवार और दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं.
माॅनसून के मौसम में समुद्र के किनारे का नजारा काफी खूबसूरत हो जाता है. ऐसे में मालदीव समुद्र तट के शौकीन लोगों के लिए सबसे पसंदीदा जगह है. बारिश के मौसम में यहां रहना काफी सस्ता हो जाता है. मालदीव के बीच पर चारों ओर समुद्र का नीला नजारा बेहद आकर्षक दिखाई पड़ता है. यही कारण है विदेश यात्रा के लिए मालदीव पर्यटकों की खास जगह है.
इंडोनेशिया
इंडोनेशिया अपने सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. बारिश के मौसम में इस जगह की खूबसूरती बढ़ जाती है. यहां रहना और घूमना भी सस्ता हो जाता है. यहां आप बिना किसी परेशानी के शांति और सुकून के पल बिता सकते हैं. माॅनसून के दौरान कम बजट में ट्रैवल करने के लिए इंडोनेशिया परफेक्ट डेस्टिनेशन है.
माॅनसून सिंगापुर घूमने के लिए बेहतरीन मौसम है. यह दुनिया के हरे भरे देशों में से एक है, जहां घूमने के लिए कई जगहें हैं. यहां मरीना बे से लेकर सेंटोसा द्वीप पर मौजूद मॉर्डन आर्ट और आर्किटेक्चर तक पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. सिंगापुर का यूनिवर्सल स्टूडियो भी घूमने के लिहाज से काफी शानदार जगह है.
मलेशिया
मलेशिया अपनी खूबसूरती के लिए लोगों की पसंदीदा जगह रहा है. मॉनसून के मौसम में यहां ट्रैवल करना काफी सस्ता हो जाता है. यहां आपको रूकने लिए ₹300/- से शुरू होने वाले गेस्ट हाउस या हॉस्टल आसानी से मिल जाएंगे.