International Tourism: नेपाल टूर का है प्लान, तो जरुर करें इन खूबसूरत जगहों की सैर
International Tourism: नेपाल में मौजूद प्राचीन पशुपतिनाथ मंदिर और एवरेस्ट बेस कैंप से लेकर कई खूबसूरत बौद्ध मठ पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. अगर आप भी नेपाल घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये जगहें रहेंगी आपके लिए खास.
By Rupali Das | August 5, 2024 3:31 PM
International Tourism: इंटरनेशनल डेस्टिनेशन्स पर जाकर छुट्टियां मनाने के शौकीन भारतीय पर्यटकों के लिए शानदार है नेपाल. यहां मौजूद बौद्ध मठों, हिंदू मंदिरों से लेकर कई ऐतिहासिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थल मौजूद हैं. आप कम बजट और कम समय में भी नेपाल के दर्शनीय स्थलों की सैर कर सकते हैं. अगर आपने भी नेपाल जाने का प्लान बनाया है, तो जरूर घूमें नेपाल की ये खूबसूरत जगहें:
पशुपतिनाथ मंदिर
नेपाल के काठमांडू शहर में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित अति प्राचीन मंदिर है. यहां भोलेनाथ पशुपति के रूप में विराजित है, जो जानवरों के रक्षक हैं. पशुपतिनाथ मंदिर हिंदू धर्म के लोगों के आस्था का प्रतीक है. हर वर्ष बड़ी संख्या में शिव भक्त महादेव के दर्शन करने पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचते हैं.
नेपाल के जनकपुर में स्थित श्री जानकी मंदिर माता सीता को समर्पित एक भव्य और ऐतिहासिक मंदिर है. हिंदू-राजपूत वास्तुकला में निर्मित यह मंदिर जनकपुरधाम के नाम से भी जाना जाता है. श्री जानकी मंदिर हिंदू धर्म के लोगों का पवित्र धाम है.
एवरेस्ट बेस कैंप
नेपाल की खुंबू घाटी के शीर्ष पर स्थित एवरेस्ट बेस कैंप एक आकर्षक पर्यटन स्थल है, जिसे शेरपा का घर माना जाता है. एवरेस्ट बेस कैंप के लुभावने दृश्य देखने के लिए आपको पहाड़ की चोटी पर चढ़ना होगा, जो एक रोमांचकारी और कठिन सफर है.
सागरमाथा नेशनल पार्क हिमालय के खूबसूरत पहाड़ों, ग्लेशियर और गहरी घाटियों से भरा आकर्षक पर्यटन स्थल है. यह मनोरम राष्ट्रीय उद्यान विश्व धरोहर सूची में भी शामिल है. इस नेशनल पार्क में कई दुर्लभ प्रजाति के जानवर भी पाए जाते हैं जिसमें हिम तेंदुए और छोटा पांडा शामिल हैं.
स्वयंभू महाचैत्य
स्वयंभू महाचैत्य जिसे स्वयंभूनाथ के नाम से भी जाना जाता है, काठमांडू शहर के पहाड़ पर स्थित एक खूबसूरत और अनोखा प्राचीन बौद्ध स्तूप है. इस मशहूर पर्यटन स्थल में बौद्ध धर्म की परंपराएं देखने को मिलती है, जो लोगों को आकर्षित करती है.