International Tourism: इंटरनेशनल वेकेशन पर जाने में वीजा कर रहा परेशान, तो आ जाइए ये वीजा फ्री देश

International Tourism: इंटरनेशनल ट्रिप पर जाने का मन है पर वीजा साथ नहीं दे रहा है. तो चले आइए भारतीय पर्यटकों के लिए वीजा फ्री ये देश, जो अपने पर्यटन के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं दुनिया में मौजूद ऐसे देशों के बारे में जहां भारतीय पर्यटक बिना वीजा भी ट्रिप पर जा सकते हैं.

By Rupali Das | July 20, 2024 10:49 AM
an image

International Tourism: इंटरनेशनल डेस्टिनेशन्स में हर कोई घूमना और छुट्टियां बिताना चाहता है. लेकिन इसे लेकर कई तरह की दिक्कतें भी आती हैं. इनमें सबसे प्रमुख है बजट और वीजा. इन कारणों से अमूमन लोग अंतर्राष्ट्रीय ट्रिप कैंसिल कर देते हैं. मगर क्या आप जानते हैं पूरी दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां भारतीय पर्यटक बिना वीजा के भी आसानी से घूमने जा सकते हैं. भारत के साथ अच्छे संबंध होने के कारण कई देशों ने ऐसा किया है. अगर आपको भी इंटरनेशनल ट्रिप प्लान करने में वीजा परेशान कर रहा है, तो विजिट करें वीजा फ्री ये देश.

भूटान

अपने शांत पहाड़ और खूबसूरत नजारों के लिए प्रसिद्ध भूटान में भारतीय पर्यटकों को वीजा लेने की जरूरत नहीं होती है. यहां के प्राचीन महल और संग्रहालय लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. भूटान भारत का पड़ोसी देश है, जो पर्यटकों की पसंदीदा जगह है. यह दुनिया का सबसे खुशहाल देश है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है.

Also Read: Jharkhand Tourism: स्टील सिटी में घूमने की है चाह, तो आ जाइए ये प्रसिद्ध पर्यटन स्थल

नेपाल

अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए मशहूर नेपाल हिमालय की गोद में बसा खूबसूरत देश है. यहां आप हरे-भरे जंगलों और घुमावदार पहाड़ियों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. नेपाल में मौजूद बौद्ध मठों को देखने सैलानी यहां आते हैं. नेपाल का पशुपतिनाथ मंदिर, बौद्ध मठ और स्वयंभू महाचैत्य पर्यटकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र है. नेपाल में भारतीय पर्यटक बिना वीजा के घूम सकते हैं.

मालदीव

सैलानियों के बीच अपने मनमोहक दृश्यों के लिए सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल है मालदीव. यहां पर्यटकों के लिए अनगिनत टूरिस्ट स्पॉट मौजूद हैं, जहां के समुद्र किनारों का नजारा सबसे खास है. यहां का माफुशी बीच, सन आईलैंड, बनाना रीफ, अलीमाथा आईलैंड, आर्टिफिशियल बीच और बारूस आईलैंड सैलानियों के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. यह मशहूर पर्यटन स्थल भारतीयों के लिए वीजा फ्री है.

Also Read: Tour Package: IRCTC के किफायती टूर पैकेज में करें चार धाम की यात्रा, जानिए किराया

मलेशिया

अपने प्राचीन बहुसांस्कृतिक जीवन के लिए मशहूर मलेशिया बहुत खूबसूरत ट्रैवल डेस्टिनेशन है. मलेशिया के पहाड़ और समुद्री किनारों से लेकर वन्य जीव और जंगल तक घूमने के शौकीन लोगों के लिए खास हैं. सैलानियों को मलेशिया का खाना भी काफी पसंद आता है. यहां के पेट्रोनास ट्विन टावर्स, बट्टू गुफाएं और लेगोलैंड पर्यटकों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र है. यह भारतीय पर्यटकों के लिए बेहतरीन इंटरनेशनल डेस्टिनेशन है.

जरूर देखें: https://youtu.be/kU5AuTAqni4?si=fiVcFkgBpkKD7JZp

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version