अरुणाचल प्रदेश टूर पैकेज का नाम
आईआरसीटीसी के इस खास टूर पैकेज का नाम ARUNACHAL-GATEWAY TO SERENITY EX GUWAHATI (EGH038) रखा गया है. इसमें आपको 7 रात और 8 दिन यहां घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज की शुरुआत 23 फरवरी को गुवाहाटी से हो रहा है. यह यात्रा इनोवा / एसी टेम्पो ट्रैवलर / मिनी बस से होगा.
जानें कितना आएगा खर्च
यदि आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 44,900 रुपये किराया देना होगा. जबकि दो लोग एक साथ सफर करते हैं तो प्रति व्यक्ति 33,370 रुपये किराया देना होगा. वहीं तीन लोग एक साथ इस यात्रा पर जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 30,930 रुपये खर्च देना होगा.
इसके अलावा 5 साल से 11 साल के बीच के बच्चे के लिए एक बेड खरीदने के लिए 25,690 रुपये खर्च देनो होगा और 2 साल से 4 साल के बच्चे के लिए बिना बेड18,760 रुपये खर्च करना होगा.
कैसे करें बुकिंग
फिलहाल आपको बता दें कि आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आप आईआरसीटीसी टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर पर जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं.