साउथ इंडिया टूर पैकेज कब हो रहा शुरू
दरअसल साउथ इंडिया टूर पैकेज की शुरुआत 23 फरवरी से हैदराबाद से होने जा रही है. इसमें आपको कन्याकुमारी, मदुरै, रामेश्वरम, त्रिची और त्रिवेंद्रम घुमाया जाएगा. यह यात्रा फ्लाइट मोड है. इस पैकेज में ही आपको रहने और खाने की सुविधा मिलेगी.
जानें किराया
अगर आप इस टूर पैकेज से अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 47250 रुपये किराया देना होगा. दो लोग एक साथ सफर पर जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 34900 रुपये खर्च देने होंगे. जबकि तीन लोग एक साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 33200 रुपये किराया देना होगा. गौरतलब है कि इस यात्रा की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com या फिर कार्यालय आप जा सकते हैं.
साउथ इंडिया में घूमने की जगह
मुन्नार एक प्रमुख पर्वतीय स्थल है. यह एक प्राकृतिक सौंदर्य से भरा हुआ है. यहां का वातावरण शांतिपूर्ण और सुकूनदायक है. इतना ही नहीं मुन्नर चाय उद्यानों के लिए विख्यात है. इसके अलावा यहां अल्लेप्पी भी है, जिसे वेनिस ऑफ दे ईस्ट (Venice of the East) के नाम से भी जाना जाता है. यहां घूमने के लिए वरकला भी है जो एक तटीय शहर है. यह पहाड़ियां, समुद्र तट, ऐतिहासिक किले, झील आदि के लिए पर्यटकों के बीच मशहूर है.