चेन्नई-थाई अमावस्या स्पेशल टूर पैकेज
IRCTC इस बार चेन्नई वालों के लिए स्पेशल टूर पैकेज लाया है. इस टूर पैकेज का नाम CHENNAI-GAYA-VARANASI-ALLAHABAD-AYODHYA-CHENNAI-THAI AMAVASAI SPECIAL (SMA38) है. इसमें आपको अयोध्या, बोधगया और वाराणसी की सैर कराया जाएगा. यह एक फ्लाइट टूर पैकेज है. जिसकी शुरुआत चेन्नई से 9 मार्च 2024 से हो रही है.
Also Read: बेंगलुरु से करें नेपाल की टूर, आईआरसीटीसी दे रहा ये सुविधा
बात करें अयोध्या की तो यह पवित्र शहर सरयू नदी के तट पर स्थित है. जो भारत का एक प्राचीन शहर है, भगवान श्री राम का जन्मस्थान और महान महाकाव्य रामायण की स्थापना है. अयोध्या प्राचीन कोशल साम्राज्य की राजधानी हुआ करता था. वहीं वाराणसी उत्तर प्रदेश का एक शहर है जो 11वीं शताब्दी ईसा पूर्व का है. भारत की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में जाना जाने वाला यह शहर हिंदू तीर्थयात्रियों को आकर्षित करता है. बोधगया बिहार के गया जिले में महाबोधि मंदिर परिसर से जुड़ा एक धार्मिक स्थल और तीर्थ स्थान है. यह प्रसिद्ध है क्योंकि यह वह स्थान है जहां कहा जाता है कि गौतम बुद्ध को बोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था. बौद्धों के लिए, बोधगया गौतम बुद्ध के जीवन से संबंधित सबसे महत्वपूर्ण स्थल है 2002 में, बोधगया में स्थित महाबोधि मंदिर, यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल बन गया.
जानें किराया
इस टूर पैकेज से अगर आप अकेले अयोध्या, बोधगया और वाराणसी की सैर करते हैं तो आपको 49000 रुपये खर्च देना होगा. जबकि दो लोग एक साथ जाते हैं तो प्रति व्यक्ति के अनुसार आपको 39000 रुपये किराया देना होगा. वहीं तीन लोग एक साथ जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 37500 रुपये देना पड़ेगा. इसके अलावा 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 34500 रुपये देना होगा और बिना बेड 2 से 4 साल के बच्चे के लिए 26500 रुपये किराया देना होगा. फिलहाल बता दें आईआरसीटीसी के टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं.