IRCTC Sri Lanka Tour Package: पैकेज के तहत टूर में मिलेंगी ये सुविधाएं
आईआरसीटीसी के इस खास पैकेज के तहत यात्रियों के छह दिन और पांच रातों का रोमांचक श्रीलंका टूर मिलेगा. यह ट्रिप 14 अगस्त को कोलकाता हवाई अड्डे से शुरू होगी, और 19 अगस्त को खत्म हो जाएगी. इस ट्रिप में यात्री फ्लाइट के जरिए कोलंबो एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और 6 दिन व 5 रातें वहां गुजारेंगे. इस दौरान उनके रूकने की व्यवस्था 3 स्टार होटल में की जाएगी. टूर के वक्त उनके खाने का पूरा इंतेजाम आईआरसीटीसी के द्वारा दिया जाएगा. टूर के वक्त घूमने फिरने के लिए बस और गाड़ियों का इंतजाम भी आइआरसीटीसी की ओर से ही किया जाएगा.
Also Read: IRCTC Shimla-Manali Tour Package: गर्मियों में देखें शिमला-मनाली के हसीन वादियों का नजारा
IRCTC Sri Lanka Tour Package: कितना होगा किराया
आईआरसीटीसी का यह श्रीलंका टूर पैकेज काफी किफायती और आकर्षक है. इसमें एक अकेले व्यक्ति का किराया 82,700 रुपए होगा, वहीं दो व्यक्ति अगर साथ में जाते हैं तो प्रति व्यक्ति का किराया 69,000 रूपए होगा. तीन लोग अगर साथ में जाते हैं तो किराया प्रति व्यक्ति 67,400 रुपए होगा. बच्चों के किराए की बात करें तो, बिस्तर लेने पर किराया 54,200 होगा और बिस्तर न लेने पर किराया 52,100 रुपए प्रति बच्चा होगा. इस ट्रिप की बुकिंग आप आइआरसीटीसी के आधिकारिक वेबसाईट से कर सकते हैं.
Also Read: IRCTC Bali Tour Package: बाली घूमने का मौका वो भी इतने कम पैसों में, अभी देखें ये शानदार पैकेज