कर्नाटक टूर पैकेज का नाम
आईआरसीटीसी कर्नाटक के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस टूर पैकेज का नाम DIVINE KARNATAKA (SHA08) है. इसकी शुरुआत 23 फरवरी 2024 से हो रही है. यह एक एयर टूर पैकेज है जिसकी अवधि 5 रात 6 दिन है.
इन जगहों पर घुमाया जाएगा
इस टूर पैकेज में धर्मस्थल, गोकर्ण, होरनाडु, कोल्लूर, मैंगलोर, मुरुडेश्वर, शृङ्गेरी, उडुपी आदि जगहों पर घुमाया जाएगा. इसमें आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलेगा.
जानें किराया
अगर कोई व्यक्ति अकेले यात्रा करता है तो उसे 43,800 रुपये खर्च करना होगा. जबकि दो लोग एक साथ यात्रा करते हैं तो 34,400 रुपये देना होगा और तीन लोग एक साथ यात्रा करते हैं तो 33,050 रुपये खर्च करना होगा. इस टूर पैकेज की बुकिंग अगर आप करना चाहते हैं तो आपको आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्वयं कर सकते हैं.