IRCTC Tour Package: क्यों खास है चारधाम यात्रा टूर पैकेज
आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज काफी खास है. चार धाम यात्रा के लिए विशेष रूप से लॉन्च किए गए इस टूर पैकेज में आप 13 दिन और 12 रातों में चार धाम की यात्रा पूरी करेंगे. यात्रा की शुरुआत चेन्नई एयरपोर्ट से होगी. हवाई जहाज के माध्यम से यात्री चेन्नई से दिल्ली और दिल्ली से हरिद्वार पहुंचेंगे. हरिद्वार में एक दिन रुकने के बाद सभी श्रद्धालु तीसरे दिन बरकोट पहुंचेंगे, यहां वे यमुनोत्री के दर्शन करेंगे. बरकोट से यात्रा उत्तरकाशी की ओर बढ़ेगी, पांचवें दिन गंगोत्री के दर्शन करने के बाद सातवें दिन श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के मंदिर में शीश झुकाएंगे. इस दौरान यात्रियों को गुप्तकाशी के दर्शन का भी सौभाग्य मिलेगा. चारधाम यात्रा के दसवें दिन बद्रीनाथ धाम में दर्शन कर यात्री अपनी तीर्थ यात्रा पूरी करेंगे. बद्रीनाथ से लौटते वक्त यात्री मायापुर, देवप्रयाग और ऋषिकेश से होते हुए हरिद्वार पहुंचेंगे. एक दिन हरिद्वार में रुकने के बाद सभी यात्री दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां उनकी यात्रा खत्म होगी. इस पूरे चार धाम यात्रा के दौरान यात्रियों के खाने से लेकर रहने, घूमने और दर्शन करने तक की व्यवस्था आईआरसीटीसी को ओर से देखी जाएगी. पूरे टूर में यात्रियों को किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है, उनकी सभी जरूरतों का ख्याल आईआरसीटीसी रखेगा. चेन्नई एयरपोर्ट पर 15 सितंबर 2024 को शुरू हुई यात्रा 27 सितंबर 2024 को दिल्ली एयरपोर्ट पर खत्म हो जाएगी.
Also Read: Tour Package: IRCTC 6 दिनों के टूर पैकेज में कराएगा तमिलनाडु की यात्रा, जानें पूरी डिटेल
IRCTC Tour Package: जानिए कितने का है पैकेज
आईआरसीटीसी के चार धाम यात्रा का टूर पैकेज काफी किफायती और सस्ता है. इस टूर पैकेज का किराया अकेले यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए ₹ 74,500/- है. जबकि दो लोगों के साथ में यात्रा करने पर इस टूर का किराया ₹ 62,900/- प्रति व्यक्ति होगा. अगर चार धाम यात्रा पर तीन लोग साथ जाते हैं, तो टूर पैकेज की कीमत कम होकर ₹62000/- प्रति व्यक्ति हो जाएगी.
अगर टूर के लिए बच्चों के किराए की बात करें, तो बिस्तर लेने पर प्रति व्यक्ति ₹ 55,000/- किराया होगा. जबकि बिस्तर न लेने पर एक व्यक्ति को ₹ 47,000/- कीमत देनी होगी. चार धाम यात्रा से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए www.irctc.com से संपर्क करें.
Also Read: IRCTC Tour Package: कम पैसों में करें काशी विश्वनाथ और रामलला के दर्शन, जानें किराया