Jharkhand Tourism: झारखंड की ये 3 जगहें हैं घूमने के लिए बेस्ट, फैमिली संग करें विजिट
Jharkhand Tourism: झारखंड में देवड़ी मंदिर और पतरातू किला से लेकर नेतरहाट तक अनेकों पर्यटन स्थल मौजूद हैं. ये जगहें अपने धार्मिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है. आइए आपको बताते हैं झारखंड में मौजूद फैमिली के साथ घूमने के लिए कुछ खास पर्यटन स्थलों के बारे में.
By Rupali Das | August 20, 2024 10:53 AM
Jharkhand Tourism: झारखंड एक बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल है, जहां फैमिली के साथ घूमने के लिए प्राकृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक जगहें मौजूद हैं. ये पर्यटन स्थल सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. झारखंड में सुंदर घुमावदार घाटियों से लेकर घने जंगलों तक और प्राचीन मंदिरों से लेकर ऐतिहासिक स्थलों तक अनेकों दर्शनीय स्थल पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. अपने सुंदर, मनोरम और आकर्षक पर्यटन स्थलों के कारण झारखंड देश का महत्वपूर्ण पर्यटन केंद्र है. हर वर्ष हजारों-लाखों की संख्या में पर्यटक झारखंड घूमने आते हैं. अगर आप भी अपनी फैमिली के साथ झारखंड के प्रसिद्ध जगहों को एक्सप्लोर करने का प्लान बना रहे हैं, तो ये 3 जगहें रहेंगी आपके लिए बेस्ट.
झारखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार है जमशेदपुर का जुबली पार्क. इस आकर्षक पार्क का निर्माण टाटा स्टील ने करवाया था. मैसूर के वृंदावन गार्डन के तर्ज पर बने इस पार्क को जमशेदपुर का मुगल गार्डन भी कहा जाता है. फैमिली के साथ घूमने के लिए बेस्ट जुबली पार्क, देश के पांच सबसे बड़े शहरी पार्कों की लिस्ट में भी शामिल है.
करीब 200 एकड़ क्षेत्र में फैले जुबिली पार्क में मौजूद टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क, निक्को वाटर पार्क, बैट आइलैंड, चिल्ड्रन पार्क, एम्यूजमेंट पार्क, रोज आईलैंड और जयंती सरोवर पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. जुबिली पार्क में आप फैमिली के साथ सफारी राइड, लाइट फाउंटेन शो, मनोरंजन पार्क और नौका विहार का आनंद ले सकते हैं.
भारत की कोयला राजधानी धनबाद में मौजूद मैथन डैम आस्था और सौंदर्य का अद्भुत संगम है. यहां बड़ी संख्या में पर्यटक डैम की प्राकृतिक खूबसूरती का नजारा देखने और मां कल्याणेश्वरी देवी के दर्शन करने आते हैं. मैथन डैम फैमिली के साथ घूमने के लिए एक बेहद खास पर्यटन स्थल है. सुंदर घने जंगल से संरक्षित मैथन डैम में आप नौका विहार का भी आनंद ले सकते हैं. डैम के चारों ओर फैली हरियाली देखकर पर्यटकों को सुकून मिलता है.
मैथन डैम के पास ही मौजूद मां कल्याणेश्वरी मंदिर के प्रति लोगों में अपार श्रद्धा और विश्वास है. कहा जाता है मंदिर परिसर के पास मौजूद नीम के पेड़ में पत्थर बांधकर श्रद्धालु मन्नत मांगते हैं. जब श्रद्धालु की मन्नत पूरी हो जाती है, तो पत्थर को नदी में विसर्जित कर दिया जाता है. मैथन डैम का नजारा भक्तिमय और प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण होता है. यह डैम झारखंड के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल है.
जलप्रपातों की नगरी रांची में मौजूद है मनमोहक दशम जलप्रपात. यह खूबसूरत जलप्रपात झारखंड के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में शुमार है, जो कांची नदी पर स्थित है. हर साल बड़ी संख्या में सैलानी अपने परिवार और दोस्तों के साथ दशम जलप्रपात घूमने और पिकनिक मनाने आते हैं.
मॉनसून के महीने में इस जलप्रपात की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है. इस जलप्रपात से निकलती 10 धाराएं, लोगों को रोमांचित महसूस कराती हैं. करीब 144 फीट की ऊंचाई से गिरता झरने का पानी अत्यंत मनोरम दिखाई देता है. दशम जलप्रपात प्राकृतिक खूबसूरती का नायाब उदाहरण है.