Jharkhand Tourism: इस प्रसिद्ध मंदिर में भगवान श्री राम ने की थी सूर्य देव की आराधना
Jharkhand Tourism: झारखंड की राजधानी से लगभग 40 किलोमीटर दूर रांची-टाटा मार्ग पर स्थित है सूर्य मंदिर. इस प्राचीन मंदिर में भगवान श्री राम ने सूर्य देव की उपासना की थी. तो आइए जानते हैं सूर्य मंदिर से जुड़ी कुछ विशेष बातें.
By Rupali Das | July 31, 2024 2:22 PM
Jharkhand Tourism: झारखंड राज्य अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ प्राचीन मंदिरों, ऐतिहासिक स्थलों और किलों के लिए भी मशहूर है. हर साल बड़ी संख्या में सैलानी झारखंड घूमने, पिकनिक मनाने और प्राचीन मंदिरों में दर्शन करने आते हैं. यहां मौजूद देवड़ी मंदिर, मां छिन्नमस्तिका मंदिर, बाबा बैद्यनाथ धाम सहित कई ऐसे प्रसिद्ध मंदिर हैं, जो देश-विदेश के लोगों को अपनी ओर खींचते हैं. ये मंदिर अपनी अनूठी वास्तुकला और धार्मिक महत्व के कारण मशहूर हैं. झारखंड के इन्हीं प्राचीन मंदिरों में से एक है बुंडू का सूर्य मंदिर. सफेद मार्बल से बने इस खूबसूरत मंदिर का इतिहास सालों पुराना है जिसे रामायण काल से भी जोड़ा जाता है. अगर आप भी झारखंड के प्राचीन मंदिरों को घूमने आ रहे हैं तो जरुर विजिट करें सूर्य मंदिर.
झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 40 किमी की दूरी पर बुंडू में मौजूद है प्राचीन सूर्य मंदिर. यह सूर्य मंदिर अपनी अनूठी वास्तुकला के लिए काफी प्रसिद्ध है. इस पूरे मंदिर का निर्माण भगवान सूर्य के सात घोड़ों वाले विशाल रथ के रूप में किया गया है. इसमें 18 पहिए लगे हुए हैं. इस प्राचीन मंदिर में भगवान सूर्य के साथ माता पार्वती, महादेव और गणेश जी की मूर्तियां भी मौजूद हैं. सालों पुराने इस मंदिर का जुड़ाव त्रेतायुग से भी है, जहां भगवान राम ने सूर्य देव की आराधना की थी.
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार वनवास के दौरान भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण के साथ बुंडू आए थे. इस दौरान यहां प्रभु श्रीराम ने सूर्य देव की आराधना की थी. सूर्य देव भगवान श्रीराम के कुल देवता भी थे. इसी कारण बुंडू में सूर्य मंदिर का निर्माण करवाया गया. इस मंदिर में सूर्य देव का आशीर्वाद प्राप्त करने भारत के साथ नेपाल के लोग भी आते हैं. ऐसा माना जाता है कि भगवान सूर्य अपने भक्तों के सारे रोग हर लेते हैं. यही कारण है बुंडू सूर्य मंदिर को लेकर कहा जाता है कि यहां आकर माथा टेकने मात्र से लोगों के चर्म रोग ठीक हो जाते हैं. यहां पूरे वर्ष देश के कोने-कोने से लोग सूर्य देव के दर्शन-पूजन करने आते हैं.
हिंदू धर्म के लोगों के पावन पर्व छठ में भगवान सूर्य की विशेष पूजा की जाती है. सूर्य देव को समर्पित इस महापर्व के दौरान पूरा माहौल भक्तिमय रहता है. पूजा के पहले मंदिर की विशेष साफ-सफाई करवाई जाती है. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु सूर्य देव की उपासना करने बुंडू सूर्य मंदिर पहुंचते हैं. सूर्य मंदिर झारखंड के प्रमुख धार्मिक और आध्यात्मिक केंद्रों में से एक है.