Jharkhand Tourism: झारखंड का देवघर जिला अपने प्राचीन मंदिरों और पर्यटकों के लिए विश्व प्रसिद्ध है. सावन के महीने में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव पर जलार्पण करने देवघर पहुंचते हैं. सावन के महीने में देवघर में भव्य श्रावणी मेले का आयोजन किया जाता है, जिसे देखने देश-विदेश से पर्यटक यहां पहुंचते हैं. देवघर को साक्षात भगवान शिव और शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त है. देवघर एक मात्र ऐसी जगह है, जहां भगवान शिव का ज्योतिर्लिंग और माता सती का शक्ति पीठ आमने-सामने मौजूद है. देवघर भारत का प्रमुख धार्मिक और पर्यटन केंद्र हैं जहां विदेशी पर्यटक भी घूमने आते हैं. पूरे साल सैलानियों और श्रद्धालुओं से भरे देवघर शहर में सावन के दौरान असंख्य भक्त बाबा के दर्शन करने पहुंचते हैं. देवघर में स्थापित मनोकामना लिंग के दर्शन के लिए भक्त साहिबगंज से पवित्र गंगाजल लेकर पैदल बैद्यनाथ धाम तक आते हैं. अगर आप भी देवघर के श्रावणी मेला को घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो जरुर विजिट करें यहां मौजूद ये प्रसिद्ध मंदिर.
संबंधित खबर
और खबरें