Jharkhand Tourism: झारखंड में मौजूद कई ऐसी जगह हैं, जो लोगों को अपनी ओर खींचती है. यहां मौजूद खूबसूरत वादियां, मनमोहक दृश्य और सुहाने मौसम को देखने लोग दूर-दूर से आते हैं. झारखंड में मौजूद ऐसा ही एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है मैकलुस्कीगंज. अगर आपका भी झारखंड भ्रमण का प्लान है तो जरूर जाएं मैकलुस्कीगंज.
Jharkhand Tourism: क्यों खास है मैकलुस्कीगंज
झारखंड की राजधानी रांची से करीब 65 किलोमीटर दूर मौजूद मैकलुस्कीगंज विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. देश-विदेश के प्रसिद्ध साहित्यकारों की कृतियों में मैकलुस्कीगंज को विशेष स्थान मिला है. इस जगह की सुंदरता और इतिहास, इसे खास बनाते हैं. मैक्लुस्कीगंज घने जंगलों, पहाड़ और पहाड़ी नदी के बीच बसी जगह है, जहां आपको पश्चिमी शैली के बंगले आसानी से देखने मिल जाएंगे. बड़ी संख्या में पर्यटक इन आलीशान बंगलों को देखने और इस जगह घूमने आते हैं. मैकलुस्कीगंज का मौसम भी काफी सुहाना है, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. मैकलुस्कीगंज एंग्लो-इंडियन समुदाय के लिए विश्व प्रसिद्ध जगह है. यह मशहूर पहाड़ी शहर सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय है.
Also Read: Jharkhand Tourism: रांची में स्थित है देश का दूसरा सबसे बड़ा शिवलिंग
Jharkhand Tourism: किस कारण पड़ा “मिनी लंदन” नाम
झारखंड के जंगलों के बीच बसा पहाड़ी शहर मैकलुस्कीगंज, एक खूबसूरत और मनोरम जगह है. मैकलुस्कीगंज एंग्लो-इंडियन समुदाय के लिए प्रसिद्ध जगह है. अर्नेस्ट टिमोथी मैक्लस्की नाम के एंग्लो इंडियन व्यापारी ने इस शहर को बसाया था. इस शहर को बसाने के लिए मैक्लस्की ने रातू महाराज से जमीन लीज पर ली थी. लगभग 10,000 एकड़ में फैले मैकलुस्कीगंज में पश्चिमी सभ्यता में बने बंगले, रहन-सहन और तौर-तरीकों की झलक देखने को मिलती है, जिस कारण इस जगह को “मिनी लंदन” के नाम से जाना जाता है. चारों ओर से पहाड़ों से घिरी यह जगह छुट्टियां बिताने के लिए शानदार है. यहां की वादियां, खूबसूरती और मौसम समय व्यतीत करने के लिए बेहतरीन है. मैकलुस्कीगंज पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. यह झारखंड का प्रमुख पर्यटन केंद्र है.
Also Read: Jharkhand Tourism: प्रकृति की गोद में बसी है शंख नदी, सैलानियों को खींच लाती है खूबसूरती
Raksha Bandhan Special: राखी पर बहनों के साथ बनानी हैं यादें, तो रांची के इन जगहों पर जाना न भूलें
बच्चे के साथ कर रहे हैं पहली बार यात्रा, तो नोट कर लें ये बातें
Travel Tips: ट्रैवल करते समय जरूर ध्यान रखें ये बातें, सफर बनेगा याद और सुहाना
National Mountain Climbing Day: क्यों मनाया जाता है माउंटेन क्लाइंबिंग डे, जानें भारत में कहां-कहां इसे करना है बेस्ट