Places to visit on Janmashtami 2024: मथुरा हिंदू धर्म का वह पावन स्थान है, जहां भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था. जन्माष्टमी के महीना या 15 दिन पहले ही पूरी मथुरा सजकर तैयार हो जाती है. इस दौरान कान्हा के जन्मस्थली मथुरा में झूलनोत्सव का आयोजन किया जाता है. झूलनोत्सव में मथुरा के सभी मंदिरों में झूले लगाए जाते हैं. जन्माष्टमी के उत्सव में पूरी मथुरा श्री कृष्ण की भक्ति में डूब जाती है.
इस दिन मंदिरों को फूलों से सजाया जाता है. मथुरा के हर कोने से मंत्रोच्चार की आवाजें सुनाई देती है. जन्माष्टमी का पावन उत्सव कृष्ण भक्तों के साथ मिलकर मनाना बेहद आनंददायी होगा. मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर होने वाले जश्न का मुख्य केंद्र भगवान कृष्ण जन्मभूमि मंदिर है. जन्माष्टमी पर आध्यात्मिक अनुभव पाने के लिए जरूर आएं श्री कृष्ण की नगरी मथुरा के ये प्रसिद्ध मंदिर:
श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर
भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण का अवतरण हुआ था. इसी कारण हर साल इस दिन जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है. श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर मथुरा के मंदिरों को भव्य रूप से सजाया जाता है. इस दौरान उत्सव का मुख्य केंद्र श्री कृष्ण जन्म स्थान मंदिर रहता है.
श्रीकृष्ण जन्म स्थान मंदिर में जन्माष्टमी के दिन सुंदर वस्त्र पहनाकर भगवान कृष्ण का भव्य श्रृंगार किया जाता है. इस दौरान कान्हा के दर्शन के लिए श्रद्धालु कतार में लगे नजर आते हैं. इस दिन मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाता है. भगवान कृष्ण को माखन मिश्री सहित छप्पन भोग लगाए जाते हैं.
द्वारकाधीश मंदिर
अपने सांस्कृतिक वैभव और अनुपम सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर में जन्माष्टमी पर विशेष आयोजन किया जाता है. श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर लाखों की संख्या में भक्त मथुरा पहुंचते हैं. इस दिन भगवान श्री कृष्ण का विशेष श्रृंगार किया जाता है.
नंदगांव
मथुरा का नंदगांव जन्माष्टमी मनाने के लिए सबसे उम्दा जगहों में से एक है. यह जगह भगवान श्री कृष्ण के पिता नंदजी का जन्मस्थान है. नंदगांव में ही भगवान कृष्ण ने अपना बचपन बिताया था. यहां आपको प्रभु श्री कृष्ण के बचपन से जुड़े कई स्थान देखने को मिलेंगे. नंदगांव में भगवान श्री कृष्ण का भव्य जन्मोत्सव आयोजित किया जाता है.
जरूर देखें:
Raksha Bandhan Special: राखी पर बहनों के साथ बनानी हैं यादें, तो रांची के इन जगहों पर जाना न भूलें
बच्चे के साथ कर रहे हैं पहली बार यात्रा, तो नोट कर लें ये बातें
Travel Tips: ट्रैवल करते समय जरूर ध्यान रखें ये बातें, सफर बनेगा याद और सुहाना
National Mountain Climbing Day: क्यों मनाया जाता है माउंटेन क्लाइंबिंग डे, जानें भारत में कहां-कहां इसे करना है बेस्ट